धर्मप्रेमीजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान, स्वागत द्वार बनाकर करें भगवान श्रीराम की आगवानी
शिवपुरी- नगर में भव्य रूप से आगामी 06 अप्रैल को भगवान श्रीराम जन्मोत्सव के अवसर पर रामनवमीं के रूप में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल संगठन के संयुक्त तत्वाधान में विशाल शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी, इसे लेकर नगर में अनेंको स्थानों पर श्रीराम जन्मोत्सव की वृहद तैयारियां की जा रही है, धर्मप्रेमीजनों से भी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस पुण्य कार्य में लाभार्थी बनने का आह्वान और जिन मार्गों से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी उन मार्गों पर संबंधित नगरवासी स्वागत द्वार, पेय पदार्थ, मिष्ठान, पुष्पवर्षा व अन्य ना-ना प्रकार से स्वागत कर भगवान श्रीराम की आगवानी करें और इस भव्य आयोजन में भागीरथी बनकर धर्मलाभ प्राप्त करें।
यह आह्वान किया विश्व हिन्दू परिष के नगर अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने जिन्होंने संगठन के माध्यम से आगामी 06 अप्रैल को नगर में निकाली जाने वाली भव्य भगवान श्रीराम की शोभायात्रा के अवसर पर सभी नगरवासियों से शामिल होने की अपील की। इसके साथ ही नगर में भव्य शोभायात्रा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है जिसमें ढोल-नगाड़े, आकर्षक झांकियां, श्रीराम दरबार, करतब प्रदर्शन, संगीत की लहरों के बीच जय-जयश्रीराम के जयघोष, डीजे, बग्गी आदि के साथ यह शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरणों में है और लगातार जनसंपर्क कर अधिक से अधिक धर्मप्रेमीजनों को इस भव्य आयोजन से जोड़ा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment