घरेलू कामकाजी महिलाओं को ध्यान में रखते हुए जेएसएस ने किया वर्ल्ड सनातन फाउंडेशन का हुआ गठनशिवपुरी। पिछले वर्षों की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस बार भी अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन ने माधव चौक मुख्य चौराहे पर 5500 दीप प्रज्वलित कर श्री राम जन्म महोत्सव को धूमधाम से मनाया इस गरिमामयी आयोजन के दौरान सैकड़ो की संख्या में जानकी सैनिक मौजूद रहे, वहीं संगठन के राष्ट्रीय विस्तारक महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज एवं संगठन के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर रघुवीर सिंह गौर भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने आशीर्वचनों से वहां पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया। इसके अलावा मंच पर विदेशी मेहमान भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुराने एचडीएफसी बैंक के सामने डेढ़ सौ फीट चौड़ा मंच लगाया गया था जिस पर प्रभु श्री राम लक्ष्मण सीता जी एवं हनुमान जी की प्रतिमाएं विराजमान की गई थी। थीम रोड पर लगी मुख्य जाली पर पूरी तरह से दीप जलाकर ढक दिया गया था और यह नजारा अपने आप में आलौकिक दृश्य परिलक्षित करता हुआ दिखाई दे रहा था, जैसे मानो दीपावली मनाई जा रही हो। इसी दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने नई जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू कामकाजी महिलाओं के लिए संगठन के द्वारा ही वर्ल्ड सनातन फाउंडेशन का शुभारंभ किया गया जिसमें तत्काल कुछ महिलाओं को पदाधिकारी भी नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि जो महिलाएं घरेलू कामकाज से व्यस्त रहती है और दिनभर जिनका काम घर में रहकर घर के कार्यों को निपटाना होता है ऐसी महिलाओं के लिए खाली समय में इस फाउंडेशन के माध्यम से काफी लाभ मिल सकता है और जीवन में आनंद की अनुभूति भी होगी। कार्यक्रम के अंत में जेएसएस का पताका दिवस भी था संगठन के संस्थापक त्रिलोक चंद्र अग्रवाल के यहां पर पहले तो मंत्र उच्चारण के साथ पटक को फहराया गया तत्पश्चात सभी लोगों के भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी बल्लू भैया 72 बड़े परिवार के द्वारा की गई थी।
No comments:
Post a Comment