---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, April 7, 2025

सहकारी बैंक को 50 करोड़, माधव टाईगर रिजर्व, भोपाल इंटरसिटी सातों दिन सौगात को लेकर केन्द्रीय मंत्री का रोड़ शो आज


नगर में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन को लेकर की गई है व्यापक तैयारियंा, जताया जाएगा आभार

शिवपुरी- अंचल शिवपुरी के विकास को प्रदेश और देश के क्षितिज तक पहुंचाने वाले केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा दी गई करोड़ों रूपये की सौगातों के प्रति नगरवासी, समाजसेवी व जनप्रतिनिधि आज 08 अप्रैल मंगलवार को श्री सिंधिया के आगमन पर आभार जताऐंगें। इन अनुपम सौगातों में अंचल शिवपुरी के लिए हवाई पट्टी से उन्नयन कर शीघ्र एयरपोर्ट का निर्माण जिसके लिए राशि भी स्वीकृति की गई, इसके साथ ही कर्जे में डूबे सहकारी बैंक को संबल प्रदान कराते हुए 50 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृति कराना, प्रदेश के 9वें टाईगर के रूप में माधव टाईगर रिजर्व की सौगात देना जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और शिवपुरी वासियों के लिए राजधानी के रूप में ग्वालियर से भोपाल तक चलने वाली इंटरसिटी टे्रन जो हफ्ते में 5 दिन चलती थी उसे सातों दिन की स्वीकृति केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से स्वीकृति कराना जैसे अनुपम सौगात लेकर आज शिवपुरी प्रवास पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आ रहे है। इन सौगातों के प्रति नगरवासी अपनी भावनाओं के अनुरूप आभार के रूप में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के रोड़ शो को भव्य बनाने में लगे हुए है।

रोड़ शो में पहला स्वागत मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता की ओर से


शहर के ग्वायिर वायपास से प्रारंभ होकर यह रोड़ शो जब प्रारंभ होगा तो यहां मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता की ओर से समाजनों के साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस स्वागत को लेकर व्यापक तैयारियंा की गई है जिसमें मथुरा-वृन्दावन से आए कलाकारों के द्वारा 150 फिट की स्टेज पर रोचक प्रस्तुति दी जाएगी और केन्द्रीय मंत्री की अनुपम सौगातों के प्रति आभार जताया जाएगा, यहां केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया का बड़ी माला से स्वागत करते हुए पुष्पवर्षा की जाएगी। इस स्वागत समारोह को लेकर पूरे मंच की सजावट आकर्षक टे्रस के रूप में की गई है। जोरदार आतिशबाजी के साथ समाज के वरिष्ठजनों के साथ मध्यदेशीय अग्रवाल समाज की पूरी टीम केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का स्वागत करेगी। सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में सायं 6 बजे स्वागत स्थल नवग्रह मंदिर के समीप एकत्रित होने का आह्वान किया गया है।

युवा भाजपा नेता गिर्राज शर्मा के द्वारा भी किया जाएगा ऐतिहासिक स्वागत

करोड़ों रूपये सहित एयरपोर्ट, टे्रन, माधव टाईगर रिजर्व, 50 करोड़ रूपये सहकारी बैंक को अनुपम सौगात प्रदान करने वाले केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य स्वागत कोर्ट रोड़ पर युवा भाजपा नेता गिर्राज शर्मा के द्वारा अपने साथियेां के साथ किया जाएगा। इस स्वागत समारोह में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के आगमन के साथ ही जोरदार आतिशबाजी, पुष्पवर्षा, साफा एवं माल्यार्पण करते हुए अंचल शिवपुरी के विकास को गति प्रदान करने के लिए दी गई करोड़ों की सौगात के प्रति आभार जताया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया के स्वागत समारोह में सभी भाजपा जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं से स्वागत समारोह में शामिल होने का आह्वान युवा भाजपा नेता गिर्राज शर्मा के द्वारा किया गया है।

No comments:

Post a Comment