पुलिस ने आरोपियों सहित पकड़ा गया वाहन किसा जब्तशिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़द्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में बीती रात्रि को थाना कोलारस को जरिए मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पडोरा झांसी कोटा फोरलाईन राजू ढावा के पास भेडफ़ार्म के पास ट्रक क्रमांक एमपी-09-डीएम-7269 में डबल स्टोरी कर उक्त ट्रक में क्रूर्ता पूर्वक गाय के पशु भरे हुये खडा हुआ है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के टीम तैयार कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे जहां ट्रक खडा देखा और पुलिस की गाडी आता देखकर आरोपी चालक मौके से भाग गया। उक्ट ट्रक की तिरपाल निकालकर देखा तो उसमें क्रूरर्ता पूर्वक 32 नग बैल भरे हुये थे जिनमें से दो मृत अवस्था में व 30 जिन्दा मिले। मौके पर ट्रक व बछडों को पुलिस कब्जे लिया गया एवं उक्त बछडों को गौरी गौशाला ग्राम भडौता में अस्थाई सुपुर्दगी पर छोडे गये। ट्रक चालक के विरुद्ध प्रथक से अपराध धारा 11 पशुओं क्रूरर्ता अधि., 4,6,9 म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही में निरी. रवि चौहान, उनि. सौरभ तोमर, सउनि. गनेश्वर पैंकरा, प्र.आर. दिलीप सिंह, प्र.आर. नरेश दुबे, प्र.आर. डैनी कुमार, प्र.आर. सुभाष यादव, आर. राहुल परिहार, आर. ओमसिंह, आर. दीपक जाट, आर. देशराज राठौर, आर. नाहरसिंह, आर. सौरभ पचौरी, आर.चा. बलराम मोगिया की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने आरोपियों सहित पकड़ा गया वाहन किसा जब्तशिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़द्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में बीती रात्रि को थाना कोलारस को जरिए मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पडोरा झांसी कोटा फोरलाईन राजू ढावा के पास भेडफ़ार्म के पास ट्रक क्रमांक एमपी-09-डीएम-7269 में डबल स्टोरी कर उक्त ट्रक में क्रूर्ता पूर्वक गाय के पशु भरे हुये खडा हुआ है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स के टीम तैयार कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे जहां ट्रक खडा देखा और पुलिस की गाडी आता देखकर आरोपी चालक मौके से भाग गया। उक्ट ट्रक की तिरपाल निकालकर देखा तो उसमें क्रूरर्ता पूर्वक 32 नग बैल भरे हुये थे जिनमें से दो मृत अवस्था में व 30 जिन्दा मिले। मौके पर ट्रक व बछडों को पुलिस कब्जे लिया गया एवं उक्त बछडों को गौरी गौशाला ग्राम भडौता में अस्थाई सुपुर्दगी पर छोडे गये। ट्रक चालक के विरुद्ध प्रथक से अपराध धारा 11 पशुओं क्रूरर्ता अधि., 4,6,9 म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्यवाही में निरी. रवि चौहान, उनि. सौरभ तोमर, सउनि. गनेश्वर पैंकरा, प्र.आर. दिलीप सिंह, प्र.आर. नरेश दुबे, प्र.आर. डैनी कुमार, प्र.आर. सुभाष यादव, आर. राहुल परिहार, आर. ओमसिंह, आर. दीपक जाट, आर. देशराज राठौर, आर. नाहरसिंह, आर. सौरभ पचौरी, आर.चा. बलराम मोगिया की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment