शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने तत्समय में स्वीकृत कराया था पार्क, अब उन्हीं के द्वारा किया गया मूर्ति का अनावरणशिवपुरी- नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत आने वाले वार्ड क्रं.37 में स्थित अंबेडकर पार्क के नाम से पार्क तो मौजूद था लेकिन यहां मूर्ति की लंबे समय से मांग चली आ रही थी। आखिरकार नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ के प्रयासों से यहां अंबेडकर पार्क में जनसहयोग से राशि एकत्रित कर सागर से 9 फिट की आदमकद प्रतिमा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बनवाई और इसे जिला मुख्यालय स्थित वार्ड क्रं.37 के अंबेडकर पार्क में स्थापित करते हुए अनावरण कार्यक्रम भी अंबेडकर जयंती पर किया गया।
गौरतलब है कि वर्ष 1995 में तत्कालीन विधायक और वर्तमान में भी शिवपुरी विधानसभा से विधायक देवेन्द्र जैन के प्रयासों से ही यहां की गंदगी और जीर्णशीर्ण हालत को देखते हुए पूर्व पार्षद ज्ञान प्रकाश जैन सहित वार्डवासियों के आग्रह पर अंबेडकर पार्क के लिए भूमि चिह्नित की गई और इस स्थान को अंबेडकर पार्क के रूप में विकसित किया गया लेकिन यहां लंबे समय से डॉ.अंबेडकर की मूर्ति की आस लगाई जा रही थी। यह संयोग ही रहा कि नपा सीएमओ इशांक धाकड़ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जन सहयोग से यहां ना केवल प्रतिमा को स्थापित कराया बल्कि गत दिवस डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर इस प्रतिमा का अनावरण भी 30 वर्ष पूर्व विधायक रहे और वर्तमान में विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन के करकमलों से किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, वार्ड के पूर्व पार्षद ज्ञानप्रकाश जैन एवं वर्तमान पार्षद गौरव सिंघल सहित अन्य नगर के गणमान्य नागरिक एवं वार्डवासी मौजूद रहे। यहां जनसहयोग से स्थापित इस प्रतिमा को स्थापित करने के लिए जिन लोगों ने सहयोग प्रदान किया उनमें रवि बरेलिया, सुरेन्द्र बरेलिया, पार्षद गौरव सिंघल, प्रतीक गुप्ता, सक्षम जैन, दिलीप जौराती, दिनेश चौधरी व स्वयं नपा सीएमओ इशांक धाकड़ शामिल है। सभी के प्रयासों से स्थापित डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने के बाद नपा सीएमओ ने भी सहयोगियों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया और सभी को डॉ.अंबेडकर प्रतिमा स्थापना को लेकर बधाईयां प्रेषित की।
No comments:
Post a Comment