---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 16, 2025

भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी की वर्ष 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी गठित


संस्था के प्रकल्पों को लेकर संस्था पदाधिकारियों को दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

शिवपुरी- समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी की वर्ष 2025-26 के लिए गत दिवस प्रथम जनरल मीटिंग का आयोजन संस्था सचिव पुनीत जैन के कलेक्टर निवास रोड़ पर आयेाजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष एड.शैलेन्द्र समाधिया ने की जबकि संस्था कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल के द्वारा वर्ष भर की जाने वाली सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा पूर्ण सहमति से अप्रैल माह में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों का महत्पूर्ण निर्णय लिया गया एवं सत्र 25-26 की कार्यकारिणी का गठन किया गया। नव गठित कार्यकारिणी के संरक्षक मण्डल राजेन्द्र गुप्ता, श्रीमति सरला वर्मा, श्रीमति स्नेहलता शर्मा, पवन जैन जबकि संस्था के मार्गदर्शक मण्डल में विजय जैन, सुरेन्द्र साहू, साकेत गुप्ता, श्रीमति सुनीता अग्रवाल, संजीव जैन, संस्था में उपाध्यक्ष गणेश धाकड़, शैलेंद्र मित्तल, मुकेश जैन, सह सचिव मनीष गोयल, प्रचार सचिव दीपक मित्तल, राजीव शर्मा, महिला सयोंजीका श्रीमति रवजीत ओझा, वैवाहिक वर्ष गांठ संयोजक- मनोज अग्रवाल, श्रीमति कीर्ति गोयल को बनाया गया, इसके अलावा संस्था के पांच प्रकल्प प्रमुख के रूप में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई जिसमें प्रकल्प संपर्क के लिए तरुण अग्रवाल, सहयोग में सतीश शर्मा, संस्कार के लिए  गोपालदास अग्रवाल, सेवा में राजेश सिंघल व समर्पण में वीरेन्द्र कुमार शर्मा एवं पर्यावरण के लिए अशोक गोयल का मनोनयन किया गया, इसके साथ ही संस्था के कार्यकारिणी सदस्यों में गंगाधर गोयल, हरीशरण गुप्ता, हृदेश गोयल, समीर सक्सेना, श्रीमति प्रीति जैन, श्रीमति निधि वर्मा, शिशिर गोयल, सोनू मंगल, संजीव गुप्ता, श्रीमति रेणु सिंघल, मनीष अरोरा शामिल है।

केन्द्र एवं प्रांत के निर्देश पर सभी प्रकल्प प्रमुखों के साथ बैठक कर होंगें संस्था के सेवा कार्य
इस अवसर पर बैठक में बताया कि केंद्र एवं प्रांत के निर्देश अनुसार सभी प्रकल्प प्रमुखों के साथ बैठक कर अन्य सभी सदस्यों को इन 6 प्रकल्प के अंतर्गत लिया जाएगा और प्रकल्प के अंतर्गत आए हुए सदस्यों को ही संयोजक बनाया जाएगा। इसमें सेवा कार्यकाल की शुरूआत अप्रैल माह 2025 से हुई जिसमें किए गए सेवा कार्यों में गुड़ी पड़वा के पर्व के अवसर पर प्रात: 9 बजे जनसंस्कार तिलक उत्सव
स्थान माधव चौक टोडर मल पेट्रोल पंप पर, भव्य रामनवमी पर शोभा यात्रा का स्वागत राधे जनरल स्टोर पर, जैन आचार्य भगवन्तों का स्वागत स्थान टोडरमल मार्केट सदर बाजार पर, 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती के अवसर पर रैली का स्वागत कोर्ट रोड़ सीडी सुपर मार्कंेट पर, 18 अप्रैल तात्या टोपे बलिदान दिवस स्थान तात्या टोपे बलिदान स्थली राजेस्वरी माता मदिर के रोड पर मनाया जाएगा। इसमें संयोजक विपिन जैन होंगें जबकि संस्था की जन प्याऊ का उद्घाटन गर्मी को देखते हुए शीघ्र किया जायगा। यहां प्रथम प्याऊ स्थान माधव चौक चौरहा पर संयोजक विजय अरोरा होंगें, द्वितीय प्याऊ स्थान सेठ टोडरमल मार्केट सदर बजार पर, तृतीय प्याऊ स्थान डिस्ट्रिक कोर्ट परिसर में जिसके संयोजक एड. दीपक भार्गव होंगें, चतुर्थ प्याऊ हॉस्पिटल शिवपुरी में लगाई जाएगी। इसके साथ ही शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह अप्रैल/मई माह में आयोजित किया जाना है।

No comments:

Post a Comment