---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 5, 2025

थाना इन्दार पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को 12 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
बीते रोज 04 अप्रैल को कुटवारा से पगारा जाने वाले कच्चे रास्ते पर मेशी जाटव निवासी कुटवारा का शव मिला था जिस पर से उसके पिता जगदीश जाटव पुत्र चिंटू जाटव उम्र 55 वर्ष नि. कुटवारा थाना इन्दार जिला शिवपुरी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूध्द अप.क्र. 73/25 धारा 103 (1),238 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं विजय कुमार यादव एसडीओपी कोलारस के निर्देशन में थाना इंदार द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु टीम गठित की गई। इसी क्रम में शनिवार के रोज अज्ञात आरोपी को ज्ञात कर आरोपी कमल उर्फ छोटू जाटव पुत्र ब्रजेश उर्फ बिरजू जाटव उम्र 20 साल निवासी ग्राम कुटवारा थाना इंदार जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर उसके द्वारा स्वंय के मृतक चाचा मेशी जाटव की पत्नि के साथ अवैध सम्बंध थे जिसका शक अपने चाचा मेशी जाटव को हो जाने से आरोपी द्वारा अपने चाचा मेशी जाटव की हत्या करना बताया जिस पर से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, उनि धर्मेन्द्र जाट (सायबर सेल) सउनि बजरंग सिंह जादौन, सउनि जयनारायण, प्रधान आरक्षक वहीद खान, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह जाट, प्रधान आरक्षक रवि कन्नोजी, प्रधान आरक्षक विकास चौहान (सायबर शाखा), आरक्षक महेश सिंह, आरक्षक दिलीप शाक्य, आरक्षक शेलेन्द्र सिंह की रही।

थाना पिछोर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने बाले आरोपी को चन्द घण्टो में गिरफ्तार कर जेल भेजा 

शिवपुरी/पिछोर- बीते रोज 4 अप्रैल को पिछोर थाने में फरियादी देवेन्द्र पुत्र प्रान सिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम खैरवास ने रिपोर्ट की थी कि आरोपी रमेश लोधी व उसके लड़के दीपेश लोधी व नीलेश लोधी द्वारा पुरानी रंजिस पर से उसके खेत पर लाठी डंडे से मारपीट की व उसकी पत्नि राजकुमारी लोधी बचाने आई तो उसकी भी मारपीट की एवं पत्नि के हाथ में 03 माह की बच्च्ची को जान से मारने की नियत से राजकुमारी के हाथ से छुड़ाकर खेत में फेंक दिया जो खाई में गिरी जिससे उसके सिर में चोट आकर वह बेहोश हो गई उक्त रिपोर्ट पर से आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्र. 166/25 धारा 109(1),115(2),296,351(3), 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई द्वारा थाने की टीम गठित की गई एवं एक आरोपी दीपेश पुत्र रमेश लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम खैरवास को घटना के चंद घंटों में ही गिरफ्तार किया गया जिसे शनिवार 5 अप्रैल को जेआर पर माननीय न्यायालय पिछोर पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा जेआर स्वीकृत कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया, शेष दो आरोपीगण की तलाश जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, उनि अजय कुमार मिश्रा, सउनि दीन दयाल शर्मा, सउनि अरविंद सगर, प्रआर. चालक अरविंद शर्मा, आर देशराज गुर्जर, आर हाकिम वर्मा, आर अरुण मेवाफरोश, आर. रामनाथ रावत, आर, धर्मेन्द्र लोधी, आर. भूपेन्द्र सिंह, आर. बचान सिंह तोमर एवं सायबर सैल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र जाट एवं आर. दामोदर परिहार की सराहनीय भूमिका रही। 

No comments:

Post a Comment