---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 7, 2025

सामाजिक कुरीतियों के कारण जिले में निचले स्तर पर लिंग अनुपात : कलेक्टर रविन्द्र चौधरी


रागिनी फाउंडेशन द्वारा मनाया गया महिला सम्मान समारोह

शिवपुरी-मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की परियोजना महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल के अंतर्गत सहयोगी संस्था रागनी फाउंडेशन द्वारा गत दिवस महिला सम्मान समारोह का आयोजन मुख्यालय स्थित होटल टूरिस्ट विलेज में आयोजन किया गया। कार्यक्रम रागिनी फाउंडेशन की प्रमुख श्रीमति दीपा दीक्षित की अध्यक्षता में आरम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर रविंद्र चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन एवं एडिशनल एसपी संजीव मुले व गाइनेकोलॉजिस्ट श्रीमती स्नेह लता दुबे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही सहायक नोडल अधिकारी डीएटीसीसी सौरभ गौड़ व सिंधिया ट्रस्ट मैनेजर अशोक कुमार मोहिते और पर्यटन संवर्धन समिति के अध्यक्ष अरविंद तोमर उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम रागिनी फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती दीपा दीक्षित द्वारा अतिथिगण का स्वागत पुष्प भेट कर किया गया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा बताया कि किस प्रकार महिलाओं को सशक्त व सुरक्षित बनाने के लिए पुरुषों की भी अहम भूमिका है और इसके लिए पुरुषों को संस्कारवान बनाना कितना जरूरी है। इसी थीम पर मध्यप्रदेश पुलिस निरंतर कार्य कर रही है जिसे जिम्मेदार मर्दानगी मिशन का नाम दिया गया है। इसके पश्चात जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन द्वारा महिला सशक्तिकरण व समाज के उत्थान में महिलाओं की भूमिका के बारे में वर्णन किया गया। 

अंत में जिला कलेक्टर रविंद्र चौधरी द्वारा संबोधन द्वारा विगत 3 वर्षों से जिले में रागिनी फाउंडेशन द्वारा किया जा रहे कार्यों की सरहाना की गई। साथ ही कलेक्टर द्वारा बताया गया कि सामाजिक कुरीतियों के कारण जिले में लिंग अनुपात बहुत ही निचले स्तर पर है। जहां महिलाएं मात्र 877 है प्रति 1000 पुरुषों के मुकाबले उसके बावजूद भी सरकार के अथक प्रयासों से विगत वर्षों में शिवपुरी के अंदर महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में बड़ी है। महिला उद्यमी जिले में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस विभाग की महिला पुलिसकर्मियों ,कला के क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं और पर्यटन क्षेत्र से जोड़ी महिलाओं का प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। 

इसमें मुख्य रूप से महिला पुलिसकर्मी उप निरीक्षक प्रियंका शुक्ला, उपनिरीक्षक प्रियंका पाराशर, प्रधान आरक्षक रचना डोबराल, प्रधान आरक्षक प्रभावती लोधी व महिला आरक्षक रचना सोनार को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही माधव नेशनल पार्क में कार्यरत महिला फॉरेस्ट गार्ड्स को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में माडना लोक कला कलाकार श्रीमती वंदना शिवहरे, महिला पत्रकार आरती जैन, सामाजिक कार्यकर्ता पिंकी गोस्वामी, पर्यटन जिला प्रभारी श्रीमती निशा शर्मा, गोबर कला आर्टिस्ट रचना राठौर,होमस्टे संचालिका विनीता तोमर को भी प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की सरहना की गई।

No comments:

Post a Comment