---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 17, 2025

ओझा समाज युवा संगठन द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह और रखी गई बैठक


शिवपुरी-
ओझा समाज युवा संगठन मध्य प्रदेश द्वारा शिवपुरी जिले में तहसील स्तर पर सामाजिक बैठक द्वारा सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसमें कोलारस तहसील में ओझा समाज वरिष्ठ समाजगणों,बन्धुगणों, युवाजनों के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान , तहसील स्तर पर अध्यक्ष एवं जिला स्तर पर अध्यक्ष, नि:शुल्क आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन और आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा व् आवश्यक विचार विमर्श किया गया।

कोलारस में बैठक सभा की अध्यक्षता/सभापति जगदीश प्रसाद जी ओझा, उपसभापति रामस्वरूप जी ओझा द्वारा की गई। जिसमें विषयवार बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर सदस्यता अभियान , तहसील स्तर पर अध्यक्ष एवं जिला स्तर पर अध्यक्ष बनाने हेतु आवश्यक विचार विमर्श किया गया जिसमें समाज के बालक बालिकाओं के लिए शिक्षा,रोजगार,स्वास्थ्य आदि विषयों पर विचार विमर्श कर सुझाव प्रस्तुत किए गए। 

तहसील कोलारस से वरिष्ट समाज बन्धुगणों से महेश कुमार झा(पंचायत सचिव), लालसहाब ओझा, चंद्र प्रकाश ओझा, राकेश ओझा, मनीष ओझा, गोपाल ओझा, सुरेंद्र ओझा, कल्याण ओझा,संदीप ओझा, दिव्यांश ओझा, राहुल ओझा, विवेक ओझा,मनोज ओझा, दामोदर ओझा,हेमंत ओझा, अरविन्द ओझा,देवेन्द्र ओझा,अभिषेक ओझा,सुरेश ओझा,शिवम ओझा,ललित ओझा,राकेश ओझा, मनीष झा, सहित संगठन से मंगल सिंह जी ओझा, भारत ओझा, पहलवान सिंह जी  ओझा,राज जी ओझा ,नंदकिशोर जी ओझा,मनोज ओझा,गोलू ओझा,शिवकुमार झा, कृष्णकांत झा, रामगोपाल ओझा आदि समाजबंधुगण उपस्थित रहे। जिन्होंने समाज संगठित करने के लिए ओर संगठन को संबल प्रदान करने हेतु अपना अपना सहयोग देने की स्वेच्छा प्रकट की।

No comments:

Post a Comment