---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 21, 2025

परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की जांच कर की जा रही चालानी कार्यवाही


शिवपुरी-
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में शिवपुरी शहर में परिवहन व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना ङ्क्षसह कुशवाहा के द्वारा परिवहन अमले के साथ नगर के विभिन्न स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें अव्यवस्थित यातायात में बाधक बने वाहनों को रोककर उनके दस्तावेजों को जांचा गया और कमियां पाए जाने पर संबंधित वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा ने बताया है कि लगातार जिला परिवहन विभाग के द्वारा परिवहन को लेकर वाहनों की सघन निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें परिवहन विभाग की टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग कर चालानी कार्रवाई की गई है। गत दिवस जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा अपने परिजवन अमले के साथ की गई औचक निरीक्षण कार्यवाही के तहत 22 वाहनों और शुक्रवार को 18 वाहनों का निरीक्षण कर चालानी कार्यवाही की गई है। जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान गत दिवस 22 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 3 ट्रक वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें 11 हजार रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है और शुक्रवार को 18 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 3 बसों एवं 1 मैजिक वाहन पर चालानी कार्यवाही की गई, जिससे 12 हजार रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिला परिवहन विभाग के द्वारा लगातार आगे भी अभियान चलाकर सतत कार्यवाही जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment