शिवपुरी। मानवता आज भी जिंदा है इसका ताजा तरीन उदाहरण उसे समय देखने को मिला जब फिजिकल क्षेत्र के वार्ड 27 के पार्षद पति द्वारा अंजान और लावारिस व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके किसी परिजन के न होने की जानकारी मिलते ही स्वयं मौके पर जाकर उसका अंतिम संस्कार कराया गया। दरअसल विष्णु मंदिर के पीछे रहने वाले वार्ड 27 के पार्षद पति राजू बाथम को विगत दिवस करीब 2:00 बजे हुसैन टेकरी विष्णु मंदिर के सामने वार्ड नंबर 26 में रहने वाले किशन आदिवासी की मृत्यु हो गई इस आशय का पप्पू खान द्वारा राजू बाथम पार्षद पति को कॉल आया ।
जिसमे बताया गया कि एक व्यक्ति मृत्यु हो गई है जिसका कोई नहीं है ।जिसके बाद राजू बाथम ने मौके पर जाकर देखा और फिजिकल थाने जाकर सूचना दी ।फिजिकल थाने से पुलिस बुलाकर पंचनामा बनाकर पीएम हाउस ले जाकर पीएम कराया फिर स्वयं के खर्चे से अंतिम संस्कार किया । रात के 9:00 बजे तक राजू बाथम पार्षद पति द्वारा उक्त प्रक्रिया में समय देकर इस कार्य को पूर्ण किया गया जिसमें इनका सहयोग राहुल खटीक ,अरमान घावरी, पप्पू खान, बंटी साहब और आशीष खटीक इत्यादि द्वारा किया गया।खास बात यह है कि पार्षद पति राजू बाथम द्वारा पूर्व में भी कई लावारिस शवों का अंतिम संस्कार अपने खर्चे पर करवा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment