शिवपुरी- शिवपुरी में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन ने आज सख्त कार्रवाई की। अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) उमेश चंद्र कौरव और तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा के नेतृत्व में राजस्व दल ने टुकड़ा नंबर 1, पटवारी हल्का नंबर 3, छावनी शिवपुरी के सर्वे नंबर 67 रखवा 0.376 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर सीमेंट की बाउंड्री बनाकर घेर ली गई थी। प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।सरकारी जमीन पर कब्जे की कोशिश बर्दाश्त नहीं : एसडीएम
एसडीएम उमेश चंद्र कौरव ने इस दौरान कहा कि शिवपुरी में किसी भी कीमत पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी लोग अतिक्रमण करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
शहर में प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, कुछ प्रभावशाली लोग इस जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश में थे, लेकिन प्रशासन की तत्परता से उनका खेल खत्म हो गया। अब सवाल उठता है कि यह अतिक्रमण किसके इशारे पर किया गया था? क्या प्रशासन इसके पीछे मौजूद असली दोषियों तक पहुंचेगा या सिर्फ औपचारिकता निभाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देगा? शिवपुरी की जनता प्रशासन से यह उम्मीद करती है कि अवैध कब्जाधारियों की पहचान कर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने की हिम्मत न कर सके।
शहर में प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, कुछ प्रभावशाली लोग इस जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश में थे, लेकिन प्रशासन की तत्परता से उनका खेल खत्म हो गया। अब सवाल उठता है कि यह अतिक्रमण किसके इशारे पर किया गया था? क्या प्रशासन इसके पीछे मौजूद असली दोषियों तक पहुंचेगा या सिर्फ औपचारिकता निभाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देगा? शिवपुरी की जनता प्रशासन से यह उम्मीद करती है कि अवैध कब्जाधारियों की पहचान कर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने की हिम्मत न कर सके।
No comments:
Post a Comment