---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, March 20, 2025

थाना देहात पुलिस द्वारा अवैध हथियार लिये घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना देहात को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि हवाई पट्टी के पीछे नर्सरी लुधावली के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये हुऐ गम्भीर वारदात करने की नियत से घूम रहा है जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी धर्मवीर पुत्र लिल्ली बाल्मीक उम्र 22 साल निवासी 40 न. कोठी के पास पुरानी शिवपुरी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 01 जिन्दा राउंड के लोडेड हालत में अवैध रूप से रखे जाने पर जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात निरी. रत्नेश सिंह, प्रआर विनय सिंह, प्रआर.सुरेन्द्र दुबे, आर. लाखन सिंह, आर. दिलशाद खान, आर. मनोज गौड, आर. शिवम कुशवाह, आर.मनोज कुमार शामिल रहे। 

कोतवाली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 7 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. कृपाल सिंह राठौड द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अलग-अलग टीमें गठित कर कार्यवाही की गई जिसमें पुलिस टीमों द्वारा मुखविरों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब का नशा करते पाये जाने से आरोपी गांधी पार्क में आरोपीगण शराब का नशा करते हुये पाये गये, आरोपीगण नीरज धाकड पुत्र फेरन धाकड़ उम्र 31 साल नि.खुडा शिवपुरी, धर्मेन्द्र जाटव पुत्र माधव जाटव उम्र 45 साल नि.बीज गोदाम के पास मनियर, लवकुश उर्फ राज वर्मा पुत्र मंगलिया वर्मा उम्र साल नि.नानौरा थाना पोहरी हाल बस स्टेण्ड चंदू लॉज के पीछ शिवपुरी, सतीशचन्द्र प्रजापति पुत्र बाबूलाल प्रजापति उम्र 42 साल नि. श्रीराम कालोनी, गौरव कुशवाह पुत्र तुलसीराम कुशवाह उम्र 23 साल नि.अंगोलीचक थाना नरवर शिवपुरी, विकास कुशवाह उर्फ विकेश पुत्र नाराण सिंह कुशवाह उम्र 30 साल नि. अंगोलीचक थाना नरवर शिवपुरी एवं मनोज वाल्मीक पुत्र इतवारी वाल्मीक उम्र 37 साल नि. लालमाटी के विरूद्ध अपराध कमांक 210/25, 211/25, 212/25, 213/25, 214/25, 215/25 एवं 216/25 आवकारी एक्ट के पंजीवद्ध किये गये। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, प्रआर. अवधेश कुमार, प्रआर. उदल सिंह, प्रआर. रविन्द्र सिनोरिया, प्रआर. जयकिशन राणा, प्रआर. प्रमोद वर्मा, प्रआर. नरेश यादव, प्रआर. श्याम शर्मा, प्रआर. बहादुर सिंह, प्रआर. रघुवीर सिंह की विशेष भूमिका रही ।

थाना करैरा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार

शिवपुरी-बीती 19 मार्च को पीडि़ता द्वारा थाना करैरा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट की कि 18 मार्च को शाम 07.00 बजे पीडिता जब घर पर अकेली थी तब छुन्ना गुर्जर घर में घुसकर जबरदस्ती बलात्कार करने के संबंध में थाना करैरा आरोपी छुन्ना गुर्जर के विरुद्द रिपोर्ट दर्ज कराई थी । जिस पर से अपराध धारा 64,332 (बी), 351 (3) बीएनएस पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में दुष्कर्म के मामले में आरोपी छुन्ना गुर्जर पुत्र नारायण सिहं गुर्जर उम्र 38 साल निवासी ग्राम हाजीनगर थाना करैरा को मुखबिर की सूचना पर ग्राम हाजीनगर थाना करैरा द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी. विनोद छावई, उनि अँजली सिह, सउनि संजय भगत, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर राधेश्याम जादौन, आर सुरेन्द्र रावत, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment