शिवपुरी- भगवान श्रीराधा-कृष्ण के विवाह के आयोजक वर पक्ष की ओर से श्रीमती ज्योति-अनिल डेंगरे परिवार के द्वारा निज निवास पर पहुंची किन्नारों के द्वारा भक्ति गीत गाए गए और प्रभु भक्ति करते हुए भगवान के विवाह की बधाईयां दी। इस अवसर पर डेंगरे परिवार की ओर से न्यौछावर देते हुए 11 हजार रूपये की राशि एवं उपहार भेंट किए गए, साथ ही श्रीफल भेंट कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय अन्य लोग भी मौजूद रहे जिन्होंने भगवान के भक्ति गीतों के लिए आए किन्नारों के गीत-संगीत को देखा और सभी लोगों ने शामिल होकर प्रभु भक्ति की।
शिवपुरी- भगवान श्रीराधा-कृष्ण के विवाह के आयोजक वर पक्ष की ओर से श्रीमती ज्योति-अनिल डेंगरे परिवार के द्वारा निज निवास पर पहुंची किन्नारों के द्वारा भक्ति गीत गाए गए और प्रभु भक्ति करते हुए भगवान के विवाह की बधाईयां दी। इस अवसर पर डेंगरे परिवार की ओर से न्यौछावर देते हुए 11 हजार रूपये की राशि एवं उपहार भेंट किए गए, साथ ही श्रीफल भेंट कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय अन्य लोग भी मौजूद रहे जिन्होंने भगवान के भक्ति गीतों के लिए आए किन्नारों के गीत-संगीत को देखा और सभी लोगों ने शामिल होकर प्रभु भक्ति की।
No comments:
Post a Comment