शिवपुरी-वरिष्ठ नागरिक पेंसनर्स संघ ने अपनी लंबित माँगों के शीघ्र निराकरण हेतु मुख्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर शिवपुरी के माध्यम से प्रेषित करने हेतु संयुक्त कलेक्टर जे पी गुप्ता को सौंपा । संघ की प्रमुख माँगे इस प्रकार हैं
पेंसनर्स को देय महंगाई भत्ते के लिए छत्तीसगढ़ शासन से ली जाने वाली सहमति की अनावश्यक प्रक्रिया को समाप्त करके देय भत्तों का भुगतान केंद्रीय सरकार के पेंसनर्स को देय तिथि से बिना विलंब के करने हेतु सुनिश्चित व्यवस्था लागू की जाए । आयुष्मान योजना में अभी 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ जनों को शामिल किया गया है जबकि इस योजना को 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू किया जाना चाहिए । रेल यात्रा में पूर्व की भाँति सभी वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में पूर्व की तरह पचास प्रतिशत की छूट का प्रावधान लागू करना चाहिए ।
वरिष्ठ नागरिकों के सभी प्रकार के आवेदनों का त्वरित एवं उच्च प्राथमिकता से निराकरण किया जाना चाहिए। सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के स्वत्वों का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण कर भुगतान किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपते समय संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सिंह मौर्य, संभागीय मंत्री इंजी. अवधेश सक्सेना, ज़िला अध्यक्ष राम स्वरूप नरवरिया, बृजमोहन सोनी सेवानिवृत्त मैनेजर एस बी आई, ओ पी शिवहरे सेवानिवृत् एस डी ओ बीएस एन एल, एम एस द्विवेदी, अजमेर सिंह यादव, गोविंद शर्मा, सतीश श्रीवास्तव, रामजीलाल कदम, रामस्वरूप श्रीवास्तव, माणिक चन्द्र अहीरवार, राजेश कुमार पचौरी, राम स्वरूप नरवरिया, कैलाश भार्गव,, लक्ष्मी राम,कैलाश नरवरिया, हर प्रसाद राजे आदि उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment