---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 11, 2025

कवि अवधेश सक्सैना को मिला सरस्वती साहित्य रत्न सम्मान


शिवपुरी-
देश विदेश की कई साहित्य संस्थाओं, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश शासन के विभागों द्वारा एक सैकड़ा से अधिक अवॉर्ड, सम्मान, पुरस्कार प्राप्त कर चुके शिवपुरी के वरिष्ठ साहित्यकार इंजीनियर अवधेश सक्सेना अवधेश को गत दिवस भोपाल स्थित एल एन सी टी यूनिवर्सिटी के जेके मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय कल्चुरी साहित्यकार परिषद भारत एवं मध्य प्रदेश साहित्य साधना मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय साहित्यिक अधिवेशन, सामाजिक समरसता एवं सम्मान समारोह 2025 में सरस्वती साहित्य रत्न सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी माननीय जय नारायण चौकसे, विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश शासन के मंत्री दिलीप जायसवाल, भोपाल नगर निगम की महापौर माननीय श्रीमती मालती राय, संस्थापक सुरेश जायसवाल सीहोर, राष्ट्रीय अध्यक्ष वृंदावन राय सरल सागर, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी चौकसे, वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती कुंतल कौर कक्कड़, डॉ मोहन तिवारी, डॉ वनीता चोपड़ा करनाल आदि की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन कौशाम्बी प्रयागराज के सुजीत जायसवाल ने किया। भारत के संविधान को पद्य रूप में रचने पर ग्लोबल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले 142 रचनाकारों में शामिल कवि अवधेश जो कि इंग्लिश और इटालियन सोनेट छंद में हिंदी में रचनाएं लिखकर भी विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं, कवि अवधेश की लिखी हुई 16 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और साहित्य की गद्य एवं पद्य की 31 विधाओं में इनका साहित्य सृजन निरंतर जारी है। शिवपुरी सहित देश भर के साहित्यकारों, पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने इंजी. कवि अवधेश की इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

No comments:

Post a Comment