---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 22, 2025

समाज को एकरूप में बांधने का कार्य करते है होली मिलन समारोह : अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता


मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के तत्वाधान में महिलाओं का होली मिलन समारोह आयोजित

शिवपुरी- समाज का सामािजक रूप से एक रूप में बांधने का कार्य होली मिलन समारोज जैसे आयेाजन करते है, एक ओर जहां होली के रंग जीवन में खुशियां का रंग भरता है उसी प्रकार से समाज में भी होली का त्यौहार एकरूपता लाने का कार्य करता है, आज समाज की महिलाओं ने एक साथ होली खेलकर समाज को भी एक दिशा और एक साथ होने का अवसर प्रदान किया, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज हमेशा समाजहित में आगे आकर कार्य करता है और उसका परिणाम है कि महिलाओं के होली के इस रंग में सर्व समाज एकत्रित होकर होली खेल रहा है। होली के त्यौहार पर समाज को एकरूपता प्रदान करने का यह संदेश दिया मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तिघरी) ने जो स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के तत्वाधान में आयोजित महिलाओं के होली मिलन समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन एवं पूर्व अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (पिपरघार वाले), पूर्व पार्षद गणेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद गौरव सिंघल, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के महामंत्री विकास गोयल, उपाध्यक्ष विनोद गर्गए, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंजु गोयल, महामंत्री दीपा बंसल, सहमंत्री रीना जैन, प्रचारमंत्री अनुराधा बंसल, पूर्व महामंत्री रेणु अग्रवाल आदि सहित अन्य समाज बन्धु मौजूद रहे। इस अवसर पर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता के द्वारा सामाजिक रूप से सामाजिक संगठन की पहल को ध्यान में रखते हुए स्वयं की ओर से अग्रवाल समाज की समस्त महिलाओं के लिए होली मिलन समारोह का यह आयोजन मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर रखा गया जिसमें सभी अग्रवाल समाज की महिलाये एकत्रित हुई और सभी ने भगवान स्वरूप राधा कृष्ण संग होली खेली, इसमें डांस व अन्य खेल गतिविधियां भी हुई जिसमें पंचयुलटी गेम रखा गया और कुछ गेम रखे गए।

इसके साथ ही विशेष प्रस्तुति के रूप में भगवान राधा-कृष्ण रूप धारण कर आए और रंग गुलाल उड़ाकर फूलों की होली खेली गई। यहां सभी ने भगवान स्वरूप के रूप में राधा कृष्ण के संग होली खेली, इसके साथ ही यहां कई विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए जिसमें सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन दीपा बंसल द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment