शिवुपरी- परंपरागत रूप से महिला समन्वय संगठन के गत दिवस महिला समन्वय की विभाग संयोजक डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे ने श्रीमती विभा रघुवंशी के निज निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सभी महिलाओं ने फूलों की होली खेलते हुए अन्य खेलों में सहभागिता प्रदान की। इसके साथ ही करीब 75 महिला समन्वय की बहनों ने इस होली मिलन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान राधा-कृष्ण के साथ सभी बहनों ने फूलों से होली खेली। इस दौरान एक मंडली में इस होली मिलन समारोह में शामिल रही जिनके द्वारा होली के गीत गए बहुत ही प्रेम और सुहाग्रा के साथ होली का महोत्सव मनाया गया, यहां राधा और कृष्णा स्वरूप में महिलाओं ने भी बहुत सुंदर ढंग से नृत्य किया और होली के त्यौहार को मिलकर मनाया। इस अवसर पर सभी ने सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया, उसके साथ ठंडाई और जलपान की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर विभाग संयोजिक डॉ.सुषमा पाण्डे, पूनम पुरोहित, शोभा पुरोहित, आरती जैन, नीलू शिवहरे, नीलु शुक्ला, प्रियंका शिवहरे, निशा शिवहरे, सीमा शिवहरे, सीमा वर्मा, मंजू शाक्य, पिंकी गोस्वामी, रेखा उपाध्याय, वंदना पाराशर, नेहा भार्गव, नीतू शिवहरे, मंजू वाजपेयी, सरिता अष्ठाना, ममता चौहान, उमा चौहान, रेणु गोयल, शशि शर्मा, विजयलक्ष्मी मुडहोरिया, आरती गौतम, नेहा गौतम सहित कोलारस से डॉ.रंधावा एवं पदमिनी ठाकुर व पिछोर से पूनम राजौरिया शामिल रही।
शिवुपरी- परंपरागत रूप से महिला समन्वय संगठन के गत दिवस महिला समन्वय की विभाग संयोजक डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे ने श्रीमती विभा रघुवंशी के निज निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सभी महिलाओं ने फूलों की होली खेलते हुए अन्य खेलों में सहभागिता प्रदान की। इसके साथ ही करीब 75 महिला समन्वय की बहनों ने इस होली मिलन समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान राधा-कृष्ण के साथ सभी बहनों ने फूलों से होली खेली। इस दौरान एक मंडली में इस होली मिलन समारोह में शामिल रही जिनके द्वारा होली के गीत गए बहुत ही प्रेम और सुहाग्रा के साथ होली का महोत्सव मनाया गया, यहां राधा और कृष्णा स्वरूप में महिलाओं ने भी बहुत सुंदर ढंग से नृत्य किया और होली के त्यौहार को मिलकर मनाया। इस अवसर पर सभी ने सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया, उसके साथ ठंडाई और जलपान की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर विभाग संयोजिक डॉ.सुषमा पाण्डे, पूनम पुरोहित, शोभा पुरोहित, आरती जैन, नीलू शिवहरे, नीलु शुक्ला, प्रियंका शिवहरे, निशा शिवहरे, सीमा शिवहरे, सीमा वर्मा, मंजू शाक्य, पिंकी गोस्वामी, रेखा उपाध्याय, वंदना पाराशर, नेहा भार्गव, नीतू शिवहरे, मंजू वाजपेयी, सरिता अष्ठाना, ममता चौहान, उमा चौहान, रेणु गोयल, शशि शर्मा, विजयलक्ष्मी मुडहोरिया, आरती गौतम, नेहा गौतम सहित कोलारस से डॉ.रंधावा एवं पदमिनी ठाकुर व पिछोर से पूनम राजौरिया शामिल रही।
No comments:
Post a Comment