---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 11, 2025

रमजान और होली के अवसर पर आमजन मिलकर शांति और सद्भाव के साथ मनाएं त्यौहार : कलेक्टर


कलेक्टे्रट सभागार में सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक में हुई चर्चा

शिवपुरी-अभी इस माह कई त्यौहार हैं। होलिका दहन 13 मार्च, होली 14 मार्च को, चैत्र नवरात्रि प्रारंभ 30 मार्च एवं 31 मार्च को ईद-उल-फितर का त्यौहार है। यह त्यौहार शांति एवं सौहार्द्रपूर्वक मनाने की दृष्टि से सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया और त्योहारों के समय व्यवस्थाओं को लेकर सभी सदस्यों के साथ चर्चा की गई। 

होलिका दहन में यह ध्यान रखें की लाइट वाली जगह और विद्युत तारों के नीचे होलिका दहन ना किया जाए जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो। जो पारंपरिक चिन्हित स्थल हैं वहीं होलिका दहन हो। अभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं का समय है। ऐसे में बच्चों को डीजे ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि के कारण पढ़ाई में बाधा ना हो। किसी भी प्रकार के आयोजन में रात को 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक डीजे, बैंड, लाउडस्पीकर आदि का उपयोग न किया जाए।

बैठक में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने एसडीओपी और तहसीलदार को भी इस संबंध में निर्देश दिए हैं। टीम द्वारा चेकिंग की जाए और जहां कहीं इस समय अवधि में डीजे बैंड आदि चलते हुए पाए जाते हैं उस पर कार्यवाही करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देश दिए हैं की आकस्मिक चिकित्सकीय दल की ड्यूटी लगाई जाए जिसमें एक नेत्र चिकित्सक की भी ड्यूटी अनिवार्य रहे। इसके अलावा नगर पालिका भी यह ध्यान रखे कि शहर में पानी की आपूर्ति सुचारू रहे। होली और नवरात्रि के अलावा 31 मार्च को ईद उल फितर का त्यौहार भी है। ऐसे में मस्जिद, ईदगाहों के आसपास आवारा पशु आदि एकत्रित न हो। मस्जिद, ईदगाह और कब्रिस्तान के आसपास साफ सफाई और पानी की व्यवस्था बनी रहे।

शहर काजी ने बताया कि न्यू ब्लॉक स्थित मस्जिद, एबी रोड स्थित सुबात मस्जिद और ईदगाह में निर्धारित समय पर नमाज अदा की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था भी बनी रहे। सभी सदस्यगण से चर्चा करते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी त्यौहार या किसी भी आयोजन को सफल बनाने में समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। यदि आपसी भाईचारे, शांति और सद्भाव का वातावरण बना रहे तब कोई भी आयोजन बेहतर ढंग से किया जा सकता है। अभी त्योहारों के समय में यह भी ध्यान रखा जाए कि किसी भी सोशल मीडिया माध्यम पर किसी जाति संप्रदाय और धर्म के बारे में ऐसी पोस्ट ना हो जिससे किसी की धार्मिक , सांप्रदायिक भावनाएं आहत हो।

No comments:

Post a Comment