उत्साह और उल्लास सहित प्रेरणास्पद उद्बोधनों के रूप में आयोजित हुआ मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार होली मिलन समारोहशिवपुरी- पत्रकारों के लिए पत्रकार हित में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संगठन एक सशक्त माध्यम है, जिस प्रकार से वर्ष 1992 से संगठन की नींव रखी गई और आज यह संगठन प्रदेश का एक ऐसा संगठन है जिसमें पत्रकारों के अधिकारों के लिए लगताार संघर्ष किया जा रहा है कहीं अर्थाभाव की जरूरहत हो या फिर पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले की घटनाऐं, इन सभी में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अग्रणीय है यही कारण है कि रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों में भी संगठन की गतिविधियों होली मिलन समारोह जैसे आयोजनों में भी दिखाई देती है जहां संगीत है, होली के लिए गुलाल है और मिलन समारोह के रूप में जिला मुख्यालय ही नहीं बल्कि जिले भर के पत्रकार शामिल है, यही मिलन समारोज सामाजिक समरसता के प्रतीक होते है और पत्रकारों की आवाज को विधानसभा में उठाने का मैं आश्वासन देता हूू साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो, इसके लिए सभी पत्रकारों के साथ हूॅ। पत्रकारों के हितों की यह बात कही पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैलाश कुशवाह ने जो स्थानीय विद्यार्थी गार्डन स्अेडियम रोड़ शिवपुरी पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पटेल एण्ड संस के संचालक, समाजसेवी एवं रावत समाज जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह रावत, आईएमसी संस्था मप्र अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत, सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश संयोजक नपा उपाध्यक्ष रामजी व्यास, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मेहताब सिंह तोमर, संरक्षक साजिद विद्यार्थी, संभागीय कार्य.अध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल), वरिष्ठ पत्रकार एवं मदद बैंक के सेवाभावी बृजेश सिंह तोमर, सेवानिवृत्त जेलर व्ही.एस.मौर्य, पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे, गणेशा ब्लेस्ड स्कूल से सुरेश गुप्ता, युवा समाजसेवी अमन गुप्ता सहित संगठन के जिलाध्यक्ष रशीद खान गुड्डू, कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नेपाल बघेल, कार्य.अध्यक्ष राम यादव, जिला उपाध्यक्ष जकी खान, अरशद अली, सौरभ भार्गव, संतोष शर्मा, शैलेष शर्मा सहित ब्लॉक अध्यक्ष कोलारस से राहुल शर्मा, करैरा से देवेन्द्र परमार, बदरवास से शील कुमार यादव, रन्नौद से हरिओम परिहार, पोहरी से देवीसिंह जादौन व खनियाधाना से शिवम पाण्डेय अपनी ब्लॉक के पत्रकार साथियों के साथ शामिल हुए।
वक्ताओं ने भी वर्तमान हालातों को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का किया आह्वान
कार्यक्रम में पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने अपने संबोधन में पत्रकारों के हितों की बातों को रखा और विधायक कैलाश कुशवाह के माध्यम से आह्वान किया कि वह संपूर्ण प्रदेश की 230 विधानसभाओं से पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराए जाने को लेकर कार्य करें ताकि हरेक पत्रकारों को इसका लाभ मिल सके। प्रदेश संयोजक सर्व ब्राह्मण महासभा रामजी व्यास ने कहा कि पत्रकार दर्पण की तरह होता है और बिना वेतन के जनहित के मुद्दों को लेकर पत्रकार बेबाकी से अपनी कलम चलाते है, हमारा प्रयास रहेगा कि समय आने पर पत्रकारों के लिए यथा संभव सहयोग प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाया जाए। इस दौरान आईएमसी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत के द्वारा भी अपना सारगर्भित उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष रशीद खान गुड्डू, सफल संचालन राजू ग्वाल ने जबकि आभार प्रदर्शन राम यादव के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी ने स्नेहभोज में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment