---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, March 6, 2025

होली मिलन समारोह सहित समाज विकास को लेकर आयोजित हुई ग्वाल समाज की बैठक


घोसीपुरा धर्मशाला पर पर 9 मार्च को आयोजित बैठक में समाज हितों को लेकर की जाएगी चर्चा

शिवपुरी- समाज विकास को ग्वाल समाज सकल(पंच) की आयोजित होने वाली प्रतिमाह की बैठक गत दिवस ठकुरपुरा में आयोजित की गई। इस बैठक में समाज बन्धुओं के द्वारा आगामी समय में होली मिलन समारोह कार्यक्रम को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में ठकुरपुरा से प्रेम पडऱया महाते, नत्था पडऱया, धनीराम कच्छवाए दीवान, फूल सिंह चौधरी, शंकर भगतजी, सीताराम वानिये, गोपाल, तारा रायठौर, विष्णु दीवान, शंकर पडऱया, घोसीपुरा से हुकुमचंद महाते, प्रभात पडऱया, लुधावली से खुमान चंदेल, परसादी कछवाए दीवान, किशन लाल मोहनियां, गंगाराम मोहनियां, राजू ग्वाल पत्रकार आदि सहित समाज बन्धु मौजूद रहे। 

बैठक में वर्ष 2024-25 में समाज के परिजनों में हुए शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाते हुए आगामी होली के त्यौहार पर रंग डालने को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा होली मिलन समारोह लुधावली छावनी में ग्वाल धर्मशाला पर आयोजित किया जाएगा जिसमें समाज की ठकुरपुरा, घोसीपुरा व लुधावली के समाज बन्धुजन मिलकर होली मिलन समारोह को मनाऐंगें। इसके साथ ही समाज विकास को लेकर आगामी बैठक 9 मार्च को घोसीपुरा धर्मशाला पर दोप.3 बजे से आयेाजित की गई है। सभी समाज बन्धुओं से बैठक में शामिल होकर समाज विकास को लेकर समाज हित में किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment