परिजनों ने बढ़ाया ढांढस, दी बधाईयां, शुभकामनाऐंशिवपुरी- जिला मुख्यालय के वार्ड नं.16 निवासी मप्र विद्युत मण्डल से सेवानिवृत्त श्री रामप्रसाद-श्रीमती कमला देवी के सुपुत्र एसएएफ में पदस्थ दिनेश-श्रीमती बसंती यादव के होनहार पुत्र विपुल यादव ने अपनी कड़ी मेहनत और परिश्रम से अधीनस्थ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में सेक्शन हेड पद पर मंत्रालय में भर्ती के लिए आवेदन किया और प्री एग्जाम क्लीयर करने के बाद मैंन्स को भी विपुल ने पूरा करते हुए मंत्रालय में अपना स्थान सुनिश्चित कर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है।
विपुल यादव की इस उपलब्धि पर उनके चाचा पत्रकारा राजू यादव (ग्वाल)ने बताया कि भतीजा विपुल प्रारंभ से ही मेहनत और लगनशील रहा है और यही कारण है कि पिता दिनेश यादव के कुशल मार्गदर्शन में विपुल के द्वारा अनेकों विभागों में निकली भर्ती के लिए आवेदन किया लेकिन सेन्ट्रल की नौकरी पाने के लिए वह लगातार अभ्यासरत रहा, यही वजह रही कि वर्ष 2024 में एसएससी ग्रुप-बी ग्रेजुएट लेवल वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में विपुल ने आवेदन किया और अपनी मेहतन और लगनशीलता के साथ सेन्ट्रल विभाग के इस मंत्रालय में अपना चयन कर शासकीय सेवक बनने का गौरव हासिल किया।
विपलु की इस उपलब्धि से समस्त यादव(ग्वाल)समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है और इसी क्रम में वार्ड क्रं.17 से पार्षद राजा यादव, राम यादव के द्वारा विपुल को घर पहुंचकर परिजनों के साथ माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाते हुए बधाईयां दी और आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर अन्य परिजन भी मौजूद रहे जिसमें दादा-दादी श्रीमती कमला-रामप्रसाद यादव, माता-पिता श्री दिनेश-श्रीमती बसंती देवी, मामीजी सागर वाली, बुआजी श्रीमती मुन्नी देवी, अनीता देवी, राजकुमारी, मंजू देवी सहित अन्य परिजन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment