शिवपुरी- जिले में सड़क दुर्घटनाओं के समस्त प्रकरणों में आईरेड पोर्टल पर शतप्रतिशत प्रविष्टियाँ इन्द्राज करने के संबंध में पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल द्वारा समय समय पर निर्देशित किया गया है उक्त क्रम में जिले में थाना दिनारा के आर.रामपाल, थाना कोतवाली के आर.शिवांशु यादव थाना बैराड के आर.रणजीत रावत एवं थाना देहात के आर.मनोज गौड द्वारा अपने थानों के सड़क दुर्घटना के प्रकरणों में आईरेड पोर्टल पर शतप्रतिशत इन्ट्रियाँ कर अच्छा कार्य किया साथ ही जिले में आईरेड पोर्टल एनआईसी के डिस्ट्रिक मैनेजर प्रतीक दुबे द्वारा अच्छा कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
थाना बामौरकलां पुलिस द्वारा आत्महत्या उत्प्रेरणा मामले में आरोपीगणों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पिछोर प्रशांत शर्मा के दिशा निर्देशन में महिला संबंधी गंभीर अपराधों को प्राथमिकता पर निपटान हेतु चलाये जा रहे अभियान के पालन में बीती 11 फरवरी 2025 को सूचनाकर्ता पप्पू रजक द्वारा थाना पर उपस्थित आकर रिपोर्ट की था कि बहु रमा(परिवर्तित नाम)उम्र 31 साल निवासी बामौरकलां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर से थाना बामौरकलां में मर्ग क्रमांक 03/2025 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जांच में लिया गया। दौराने जांच एवं मृतिका के परिजनों के दिये गये ब्यानों के आधार पर मृतिका की मृत्यु ससुराल वालों द्वारा प्रताडि़त करने व परेशान करने के कारण मृतिका ने फांसी लगाई है पाया गया। जिस पर से अपराध क्रमांक 24/225 धारा 108 बीएनएस का पंजीबद्ध कर आरोपीगण मृतिका का पति मदन रजक, मृतिका का देवर फूलसिंह रजक, मृतिका का ससुर पप्पू रजक व मृतिका का चचिया ससुर कैलाश रजक को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों को न्यायार्थ जेएमएफसी न्यायालय खनियाधाना के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही में उनि अंशुल गुप्ता, सउनि दिनेश पाण्डेय, आर. राजकुमार सिंह गुर्जर ,आर. चालक मोहित शर्मा, आर. सत्यम बैरागी, आर. पंकज साहू की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment