---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 22, 2025

बुद्धि बूस्टर प्ले स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन


100 छात्रों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग, अभिभावकों ने भी दिखाया जोश

शिवपुरी-बुद्धि बूस्टर प्ले स्कूल में 22 मार्च 2025,शनिवार को वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। यह एक दिवसीय उत्सव था, जिसमें कुल आठ खेल आयोजित किए गए, जिन्हें कक्षा के अनुसार विभाजित किया गया था। इसमें प्ले ग्रुप, नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

कार्यक्रम में तीन विशिष्ट अतिथियों मैं कॉमनवेल्थ गेम की गोल्ड मेडलिस्ट मुस्कान शेख,पत्रकार एवं समाजसेवी आरती जैन जी, पार्षद एवं वरिष्ठ पत्रकार विजय प्रसाद जी ने शिरकत की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस खेल महोत्सव की खासियत यह थी कि कुछ खेलों में अभिभावकों की भागीदारी भी देखी गई। विशेष रूप से रेस प्रतियोगिताओं में अभिभावकों और बच्चों ने मिलकर हिस्सा लिया, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और टीम वर्क की भावना को बढ़ावा मिला। कार्यक्रम में डक रेस , बॉल एंड सौसर रेस, वार्म रेस, हूला हूप रेस, पेपर एंड बॉल बैलेंसिंग रेस, कैरी एंड ड्रॉप रिले रेस,टाइड टुगेदर रेस जैसी रोचक प्रतियोगिताएं भी कराई गईं। 

विद्यालय के डायरेक्टर रितेश गुप्ता एवं प्रिंसिपल रोशनी गुप्ता ने इस अवसर पर खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इससे न केवल बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित होती है, बल्कि वे टीम वर्क और अनुशासन का भी महत्व समझते हैं। इस सफल आयोजन से बच्चों और अभिभावकों में भारी उत्साह देखने को मिला और सभी ने कार्यक्रम की सराहना की।

No comments:

Post a Comment