---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 19, 2025

एक अप्रैल से गीता ज्ञान यज्ञ जल मंदिर धाम शिवपुरी में


शिवपुरी-
विश्व ज्ञान विज्ञान गुरु आचार्य सान्दीपनि की नगरी गीता गायक जगद् गुरु योगेश्वर अखिल कोटि ब्रह्मांण नायक जगताधार वैकुंठ पति, भगवान श्रीकृष्ण की विद्या स्थली, गीता ज्ञान की आधार भूमि सान्दीपनी आश्रम उज्जैन में, विक्रम संवत 2054 सन 1997 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विश्वगीता  प्रतिष्ठानम्  की स्थापना हुई। विश्व गीता प्रतिष्ठानम्  भारतवर्ष सहित विश्व के अनेक देशों में गीता के प्रचार-प्रसार और स्वाध्याय कार्य में सतत निरत हैं। इस पवित्र कार्य में अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्णकालिक अंस कालिन कार्यकर्ता शिक्षित अशिक्षित व्यवसायी,अव्यवसायी सभी समाज के ग्रहस्थ और विद्यार्थी निरंतर गीता की सेवा में लगे हुए हैं। केंद्र प्रांत जिला तहसील नगर और ग्राम स्तर पर गीता स्वाध्याय मंडल मूलभूत इकाई के रूप में कार्य कर रहा। 

विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के द्वारा केंद्र प्रांत जिला तहसील नगर और ग्राम में पाक्षिक साप्ताहिक एवं दैनिक आवासीय एवं गैर आवासीय प्रशिक्षण वर्गो का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में गीता व्याख्यान शिक्षा वर्ग का आयोजन गीता स्वाध्याय मंडल शिवपुरी द्वारा चैत्र शुक्ल द्वितिया दिनांक एक अप्रेल से चैत्र शुक्ल षष्ठी दिनांक 5 अप्रैल 2025 तक जल मंदिर धाम के (हाल) में पंचदिवसीय गीता ज्ञान यज्ञ का रसास्वादन माननीय डॉक्टर ब्रह्मदेवार्य शास्त्री ग्वालियर द्वारा कराया जाएगा। प्रथम दिवस गीता जन जागरण एवं कलश यात्रा। प्रात: 9से 11:00 बजे । एवं 5 अप्रैल क्षेत्र शुक्ल षष्ठीको प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक गीता पाठ एवं यज्ञ  रहेगा। गीता स्वाध्याय मंडल शिवपुरी के रमेश कोठारी, आनंद कुमार लक्की अग्रवाल , हरिकृष्ण सिंघल, महेश कुमार पांडे, देवेंद्र मजेजी, सुरेंद्र कुमार शर्मा, विष्णु प्रसाद शर्मा, ओम प्रकाश शिवहरे, जुगल किशोर गुप्ता, बहादुर सिंह कुशवाह आदि शामिल है।

No comments:

Post a Comment