---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 31, 2025

विश्वगीता प्रतिष्ठानम् ने मनाया नव सम्वतसर


शिवपुरी-
विश्व गीता प्रतिष्ठानम् के तत्वाधान में संचालित गीता स्वाध्याय मंडल शाखा शिवपुरी द्वारा रविवार अल सुबह नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह का आयोजन भूमिया बाबा प्रांगण झांसी रोड पर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वस्तिवाचन मंगल पाठ से किया गया। सूर्योदय से पूर्व सैकड़ो श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर प्रात: 5:50 बजे उपस्थित होकर कतार से खड़े हो गए और सूर्य का आवाहन किया।

स्वस्तिवाचन मंगल पाठ आचार्य मनोज कृष्ण भार्गव द्वारा किया गया। केंद्रीय उत्सव प्रमुख पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। श्रद्धालुओं ने सूर्योदय होते ही जल अभिषेक चंदन अक्षत पुष्प से भगवान भास्कर का पूजन किया। भगवान भास्कर के 12 नाम से प्रणाम किया गया एवं ब्रह्मा जी द्वारा इस सृष्टि की रचना की गई, इसलिए ब्रह्मा जी को सभी श्रद्धालुओं ने ऊंचे हाथ उठाकर तीन बार ब्रह्म नाद किया। पंडित सुनील भार्गव एवं ओमप्रकाश शिवहरे द्वारा घर-घर गीता का प्रचार हो सदाचार और सद्विचार हो प्रेरणा गीत संगीत मय गाया गया तदुपरांत केंद्रीय स्वाध्याय प्रधान पंडित रमेश कुमार कोठारी द्वारा गीता के पुरुषोत्तम योग नाम पंञ्चदशोध्याय का पाठ कराया गया। सभी भक्तों द्वारा मंत्रोचार द्वारा सूर्य एवं श्रीमद् भगवद् गीता की आरती पुष्पांजलि एवं कल्याण मंत्र से कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया, सभी भक्तों ने देव दर्शन कर एवं एक दूसरे को चंदन अक्षत लगाकर नव वर्ष की शुभकामना दी एवं सभी भक्तों ने अपने दरवाजे पर दो दीपक सायकाल प्रज्वलित कर रखने का संकल्प लिया। 

कार्यक्रम में विशेष रूप से डी के चितले, अनूप कुमार बंसल, रमेश चंद सैन, मनोज सोनी, कन्हैयालाल झा, रामनरेश सिंह चौहान, डॉक्टर अशोक पाराशर, राजेश सिंह चौहान, पं कृष्ण कुमार पाठक, राम बिहारी शर्मा ने आरडी.झा, रामकिशोर शिवहरे, नाथूराम शिवहरे, डॉक्टर एमके शिवहरे, राजेंद्र गोयल, पवन भार्गव, राजेंद्र कुमार शर्मा, जयप्रकाश चौधरी, भागीरथ जोशी, ओमप्रकाश मिश्रा, हरिचरन लाल शिवहरे, पवन ओझा, पवन ओझा, ओमप्रकाश मिश्रा  हरिचरण लाल शिवहरे, श्रीमती कांता कोठारी, उषा शर्मा, सिमरन शर्मा, शशि भार्गव शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment