प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल का फूंका पुतला, मांगा सरकार से इस्तीफाशिवपुरी-मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल के जनता को भीख मांगने वाले बयान को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी ने आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन की शुरुआत स्थानीय कमलागंज से समस्त शहर कांग्रेस पदाधिकारी व कांग्रेसजन एकत्रित होकर हाथों में प्रहलाद पटेल का पुतला लेकर निकले और एबी रोड कमलागंज होकर माधव चौक चौराहे की परिक्रमा करते हुए प्रहलाद पटेल मुर्दाबाद के नारे से चौराहे को गुंजायमान किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि यह मप्र की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल की मनमानी है कि उन्हें जिस प्रदेश की जनता ने विधायक से मंत्री के रूप में पहुंचाया, वहीं प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल अब जनता को ही अपने अहंकार में आकर जनता को भीख मांगना जैसे शब्दों से संबोधित कर रहे है और यह अकड़ देखिए कि वह अपने इस तरह के सार्वजनिक बयान पर माफी तो दूर उस बयान को वापस तक नहीं ले रहे, ऐसी प्रदेश की भाजपा सरकार है जो यह सब मूकदर्शक बनकर देख रही है लेकिन मप्र के विपक्ष में रहने वाली कांग्रेस पार्टी जनता को भीख मांगने जैसे शब्दों और ऐसा बोलने वाले के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रखेगी। इसके साथ ही शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा माधवचौक चौराहे पर जनता को भीख मांगने वाले बयानवीर प्रहलाद पटेल का पुतला फूंका गया और जोरदार नारेबाजी कर सरकार से इस्तीफे की मांग की गई।
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शहर कांग्रेस के कांग्रेसजन मौजूद रहे जिन्होंने इस प्रदर्शन को सफल बनाया। इस दौरान श्रीप्रकाश शर्मा, एपीएस चौहान, रामकुमार यादव, ओमप्रकाश शर्मा जॉली, जगमोहन सिंह सैंगर, दिनेश वशिष्ठ, भरत रावत, साजिद विद्यार्थी, साहब सिंह कुशवाह, सुरेश गुप्ता, राजू गुर्जर, नरेंद्र शर्मा, पार्षद कमल किशन शाक्य, पप्पू गुप्ता, मुकेश उदेया, बंटी पाण्डेय, मोहन यादव, छुट्टन शर्मा, बंटी शर्मा, मोहसिन खान, विजय चौकसे, वीरेंद्र खटीक, भोलू सिकरवार, मोनू रजक, राजकुमारी खान, राजकुमारी जाटव, शशि शर्मा आदि सहित सैकड़ों कांग्रेसी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment