शिवपुरी- दूरसंचार वाहिनी भा.ति.सी.पु.बल में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती हेमलता कलावत चीफ एक्जीक्यूटिव (हावा), दूरसंचार वाहिनी एवं सूचना प्रौधौगिकी संस्थान की समस्त हिमवीर महिला सदस्याएं मौजूद रहीं। सर्वप्रथम श्रीमती हेमलता कलावत चीफ एक्जीक्यूटिव हावा के आगमन पर वाहिनी की समस्त हिमवीर महिलाओं ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम , नारी सशक्तिकरण पर भाषण, मेहंदी, रंगोली एवं डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ0 अंजना जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय शिवपुरी के द्वारा महिलाओं से संबंधित रोगों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जानकारी प्रदान की गई। इसी के साथ चीफ एक्जीक्यूटिव हावा द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की आज का दिन साधारण दिन नहीं है, बल्कि आज का दिन महिला सशक्तिकरण और समानता की दिशा में एक कदम है। आज का दिन सिर्फ मेरे या आपके लिए ही नहीं बल्कि पूरे संसार के लिए महिलाओं की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक भागीदारी को बढावा देने का दिन है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को चीफ एक्जीक्यूटिव (हावा) दूरसंचार वाहिनी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
No comments:
Post a Comment