शिवपुरी- रक्तदान जीवनदान है इसे ध्यान में रखते हुए कैमिस्ट एसोसिएशन शिवपुरी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन मुकुंद मेडीकल अस्पताल चौराहा शिवपुरी पर पूर्व समय में आयोजित किया गया। जिसमें शामिल रक्तदाताओं के सम्मान समारोह के साथ कैमिस्ट एसोसिएशन ने वार्षिक साधारण सभा की बैठक कर होली मिलन समारोह का आयोजन गत दिवस सेलीब्रेशन मैरिज गार्डन में आयोजित किया। कार्यक्रम में सभी रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.सी.पी. गोयल एवं ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.श्रीमती नीरजा कैन, सचिव गोपालदास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमन गोयल, उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सह सचिव उत्तम धाकड़, संगठन सचिव नरेन्द्र गुप्ता, जनसंपर्क प्रभारी अनिल सांड के द्वारा सभी रक्तदाताओं का माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया और उनके द्वारा किए गए रक्तदान के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर रक्तदान के कार्य में लगी सेवाभावी टीम भानुप्रताप रैकवार, लखन सिंह, श्रीराम शर्मा, क्रांति शर्मा रहे जिनका शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
रक्तदान करने वाले कैमिस्ट एसोसिएशन के रक्तदाताओं में शुभ सिंघल, सूरज धाकड़, आकाश चंदेल, सतपाल यादव, रंजीत यादव, विनोद लोधी, दिनेश पाण्डे, दलवीर जाट, रामवरण रावत, दीपक वर्मा, अंकेश शर्मा, जय शर्मा, संजू शाक्य, सीताराम वर्मा, धीरज झा, दीपेन्द्र लोधी, हरेन्द्र ओझा, आशीष रावत, अर्चना रावत, मगन लाल, अभिषेक शर्मा, कुबेर धाकड़, अभिषेक शर्मा, कुंवर धाकड़, संजय गुप्ता, कमलेश कुशवाह, शंभू गुप्ता, पंकज गुप्ता, कार्तिक गुप्ता, शरद गुप्ता, मनोहर, लोकेन्द्र शर्मा, पंकज जैन, पराग गुप्ता, दिव्यांश सक्सैना, सन्मति जैन, दिव्यांश सहित कुल 35 रक्तदाता शामिल रहे। इस अवसर पर आयोजित साधारण वार्षिक सभा में निर्णय लिया गया कि जो भी मेडीकल जिले भर में संचालित है वह कैमिस्ट एसोसिएशन से जुड़े और संगठन को सशक्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। अंत में सभी ने होली गीतों पर नाचते-गातें एवं अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से होली मिलन समारोह बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन युगल गर्ग के द्वारा जबकि आभार कैमिस्ट एसोसिएशन सचिव गोपालदास अग्रवाल के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment