शिवपुरी- शहर के मध्य एमपीटी टूरिस्ट विलेज, शिवपुरी में बीआईएमआर हॉस्पिटल्स् एवं आईएमए शिवपुरी के तत्वाधान में सी.ए.ई. का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बीआईएमआर हॉस्पिटल्स् से डॉ.राधेश्याम मीणा ने वैरिकोज वेन उपचार में प्रगति: एनाटॉमी, पैथोफिजियोलॉजी, न्यूनतम इनवेसिव तकनीक, स्केलेरोथेरेपी, रोगी संतुष्टि और भविष्य की दिशाएँ पर अपना सारगर्भित उद्बोधन एवं प्रेंजेंटशन प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया। इसके साथ ही डॉ.आशीष चौहान ने जटिलता का प्रबंधन: वर्तमान रणनीतियों और दृष्टिकोणों पर चर्चा की एवं डॉ.मालिनी ने भी एनीमिया पर प्रेजेंटेशन देते हुए वैरियड हेमोटोलोजिकल डिस्टओर्ड्स जो कि जिज्ञासा पसंद केस था पर अपना उद्बोधन दिया। इस सी.एम.ई. का शुभारंभ डॉ. संदीप शर्मा (अध्यक्ष आई.ए..ए.), डॉ. वाय.एस.रघुवंशी (सचिव), गोविंद देवड़ा ई एण्ड एक्ज्क्यूटिव ट्रस्टी बीआईएमआर हॉस्पिटल्स् एवं डॉ. राजेश डी. पाई (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) के कर कमलों से संपन्न हुआ। बीआईएमआर हॉस्पिटल्स निरंतर मरीजों की सेवा में तत्पर है। इस अवसर पर इंडियन मेडीकल एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।
शिवपुरी- शहर के मध्य एमपीटी टूरिस्ट विलेज, शिवपुरी में बीआईएमआर हॉस्पिटल्स् एवं आईएमए शिवपुरी के तत्वाधान में सी.ए.ई. का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बीआईएमआर हॉस्पिटल्स् से डॉ.राधेश्याम मीणा ने वैरिकोज वेन उपचार में प्रगति: एनाटॉमी, पैथोफिजियोलॉजी, न्यूनतम इनवेसिव तकनीक, स्केलेरोथेरेपी, रोगी संतुष्टि और भविष्य की दिशाएँ पर अपना सारगर्भित उद्बोधन एवं प्रेंजेंटशन प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया। इसके साथ ही डॉ.आशीष चौहान ने जटिलता का प्रबंधन: वर्तमान रणनीतियों और दृष्टिकोणों पर चर्चा की एवं डॉ.मालिनी ने भी एनीमिया पर प्रेजेंटेशन देते हुए वैरियड हेमोटोलोजिकल डिस्टओर्ड्स जो कि जिज्ञासा पसंद केस था पर अपना उद्बोधन दिया। इस सी.एम.ई. का शुभारंभ डॉ. संदीप शर्मा (अध्यक्ष आई.ए..ए.), डॉ. वाय.एस.रघुवंशी (सचिव), गोविंद देवड़ा ई एण्ड एक्ज्क्यूटिव ट्रस्टी बीआईएमआर हॉस्पिटल्स् एवं डॉ. राजेश डी. पाई (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) के कर कमलों से संपन्न हुआ। बीआईएमआर हॉस्पिटल्स निरंतर मरीजों की सेवा में तत्पर है। इस अवसर पर इंडियन मेडीकल एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment