शिवपुरी-सीआईएटी स्कूल, सीआरपीएफ शिवपुरी में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती स्वाति थपलियाल, वाइस प्रेसीडेंट रही। उनके साथ श्रीमती तृषला राजू नाइक, सचिव, एवं शिवपुरी से आए हुए अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती विनिता जैन, श्रीमती शमीला बंसल, डॉ. कल्पना सोनी एवं श्रीमती सुमन कोठारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती स्वाति थपलियाल ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। समारोह के दौरान मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कुकिंग प्रतियोगिता, और बैलेंस द बुक जैसे मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया।इन प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से, सेवा भारती टीम ने महिलाओं के उत्थान के लिए अपने प्रयासों को प्रस्तुत किया और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। सेवा भारती टीम ने सीआईएटी स्कूल, सीआरपीएफ परिसर की समस्त महिलाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि महिलाओं का योगदान समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण है और हमें महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम का सफल समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें श्रीमती तृषला राजू नाइक ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सीआईएटी स्कूल, सीआरपीएफ शिवपुरी द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन ने महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता को बल दिया और सभी उपस्थितों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव प्रदान किया।
शिवपुरी-सीआईएटी स्कूल, सीआरपीएफ शिवपुरी में अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती स्वाति थपलियाल, वाइस प्रेसीडेंट रही। उनके साथ श्रीमती तृषला राजू नाइक, सचिव, एवं शिवपुरी से आए हुए अन्य विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती विनिता जैन, श्रीमती शमीला बंसल, डॉ. कल्पना सोनी एवं श्रीमती सुमन कोठारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती स्वाति थपलियाल ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। समारोह के दौरान मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कुकिंग प्रतियोगिता, और बैलेंस द बुक जैसे मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया।इन प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से, सेवा भारती टीम ने महिलाओं के उत्थान के लिए अपने प्रयासों को प्रस्तुत किया और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। सेवा भारती टीम ने सीआईएटी स्कूल, सीआरपीएफ परिसर की समस्त महिलाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि महिलाओं का योगदान समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण है और हमें महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम का सफल समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें श्रीमती तृषला राजू नाइक ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सीआईएटी स्कूल, सीआरपीएफ शिवपुरी द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन ने महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता को बल दिया और सभी उपस्थितों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment