---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, March 4, 2025

थाना देहात पुलिस द्वारा लावारिस हालत में मिली नाबालिक बालिका को बरामद कर परिजनों को ढूंढ कर किया सुपुर्द


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही के क्रम में रात्री गस्त भ्रमण के दौरान एक नाबालिग बालिका उम्र करीब 16 साल को गुना नाका पर लावारिस व बदहवास अवस्था में घूंमते पाया तो गस्त पांईंट द्वारा मौंके पर बालिका से पूछताछ की तो बालिका द्वारा ग्राम रायश्री का होना बताया व ज्यादा कुछ बताने में असमर्थ होने बालिका के पास मिले, मोबाईल से नम्बर निकालकर परिजनों को फोन से चर्चा करके बुलाया गया तो उसकी मां द्वारा बताया कि बालिका दिमांगी रूप से कुछ कमजौर है। जो मेरे सौ रूपये चोरी करने पर मैने उसे डांट दिया था, बाद हम सभी घर वाले सो गये बालिका घर से फरार हो गई थी। बाद थाना देहात पुलिस द्वारा मुझे फोन करके बताया तब मुझे मालूम चला कि मेरी लडकी घर से कहीं चली गई है, बाद बालिका को पंचान समक्ष उसके परिजन को सुपुर्द की गई। इस कार्यवाही में निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, उनि सपना रावत, प्रआर. देवेन्द्र सेन,प्रआर.मोंहन सिंह चौहान,आर.सचेन्द्र शर्मा, म.आर.सीतू सिंह, म.आर. कीर्ती शर्मा, आर.राघवेन्द्र रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

मायापुर पुलिस ने आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार

शिवपुरी- पुलिस थाना मायापुर के द्वारा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और मामला विवेचना में लिया गया।
इस मामले में सूचनाकर्ता बबलू लोधी पुत्र नवल सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम पिपरौदा आलम ने अपने लडके जयतं कुमार लोधी के गुमने एवं 15.9.24 को आमतला वाले नाले के पास बबूल के पेड पास ग्राम दशेरिया के हार में लडके जयंत कुमार को मृत अवस्था में मिलने हड्डियां, पहने हुए कपडों व जूतों के आधार पर जयंत कुमार को पहचानने के संबंध मे रिपोर्ट की थी जिस पर से मर्ग क्र 26/24 कायम कर जांच में लिया गया, दौराने जांच सुसाईड नोट एवं कथनो के आधार पर अपराध धारा 108.3(5) बीएनएस का पाया जाने से अपराध क्र 34/25 धारा 108.3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन मे एवं एसडीओपी अनुभाग पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पूर्व में आरोपी हेमराज लोधी, साक्षी लोधी, देशवती उर्फ केशवती लोधी एवं राजाराम लोधी, महेन्द्र लोधी, विपिन उर्फ नितिन लोधी को गिरफ्तार किया जा चुका है, उक्त अपराध में मुखबिर की सूचना पर से बीती रात्रि के समय आरोपी रिश्तेदार करन सिंह लोधी, रायसिंह उर्फ रामसिंह लोधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, उनि अजय सिंह पटेल, आरक्षक चन्द्रभान सिंह, आरक्षक योगेन्द्र सिंह, आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक बृजेश माहौर, आर.सर्वेश शर्मा, महिला आरक्षक अनुराधा की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment