---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 10, 2025

कोतवाली थाना परिसर में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक


शिवपुरी-
आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा ली गई एवं आवश्याक दिशा निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन मे समस्त थाना स्तर पर शांति समिति की मीटिंग बुलाई गई। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आगामी त्योहारों चलते क्षेत्र मे शांति बनाये रखने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। जिसके चलते थाना स्तर पर थाना सतनबाड़ा, सुभाषपुरा, इंदार, सिरसौद, सीहोर, बदरवास, खनियाधाना मे शांति समिति के सदस्यों की मीटिंग ली गयी है।

शांति समिति की मीटिंग मे सभी समाजों के गणमान्य नागरिक एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुये। इस बैठक में आगामी त्योहारों को शांति एवं सद्भाव पूर्ण मनाये जाने हेतु चर्चा की गयी, जिसमें समी लोगों ने अपनी सहमति दी। आगामी त्योहारों होली, ईद पर क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चर्चा की गयी। पुलिस द्वारा समस्त आमजन से अपील की है कि आगामी त्योहारों मे शांति व्यवस्था बनाये रखें व आपसी मेल जोल व सदभावना के साथ त्योहारों को मनाये। यदि कोई व्यक्ति शांति सदभाव को बिगाड़ता है तो उसके खिलाफ शख्त से शख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

No comments:

Post a Comment