---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 16, 2025

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में विपुल के चयन पर भूतपूर्व सैनिकों ने किया स्वागत सम्मान कर किया उत्साहवर्धन



शिवपुरी
- केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में ग्रुप बी ग्रेजुएट लेवल पर चयनित होने के बाद लुधावली निवासी विपुल पुत्र दिनेश यादव(ग्वाल) का परिजनों, शुभचिंतकों के द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए स्वागत सम्मान किया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस ग्वाल समाज के भूतपूर्व सैनिक एवं समाजजनों के द्वारा निज निवास पर पहुंचकर होली के त्यौहार की बधाई देते हुए विपुल का उनके दादा-दादी, माता-पिता सहित परिजनों के साथ मिलकर स्वागत किया। इस स्वागत के क्रम में आईटीबीपी से सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिक खुमान चंदेल एवं फूलचंद यादव सहित ग्वाल समाज के महाते बाबूलाल पडरय़ा, दीवान परसादी दीवान, चौधरी बृजेश रियार आदि एकत्रित हुए सभी ने विपुल की केन्द्रीय मंत्रालय में चयन होने पर प्रसन्नता जताते हुए माल्यार्पर्ण कर स्वागत किया और इस उपलब्धि से समाज के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी, ऐसी आशा व्यक्त की। इस दौरान सभी समाज बन्धुओं ने विपुल व परिजनों का माल्यार्पण एवं मिष्ठान खिलाकर इस सफलता पर अपनी खुशियां व्यक्त की। इसके पूर्व भी विपुल की इस उपलब्धि पर दादा-दादी श्रीमती शांतिदेवी-छोटेलाल, चाचा-चाची श्रीमती सुमन-मुकेश यादव, श्रीमती ज्योति-दिलीप यादव भी पहुंचे और सभी ने विपुल की केन्द्रीय मंत्रालय में नियुक्ति पर चयन होने पर माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण करते हुए खुशियां मनाई।

No comments:

Post a Comment