---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 22, 2025

हैप्पीडेज स्कूल के एनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों ने पार्कों में चलाया स्वच्छता अभियान


शिवपुरी-
हैप्पी डेज स्कूल की एनएसएस इकाई एक और दो के विशेष शिविर में एन एस एस संगठक हरिशंकर कंसाना ने स्वयंसेवकों को शिक्षा का महत्व बताया। इस दौरान हैप्पीडेज स्कूल की एनएसएस इकाई एक और दो के विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने गोद ग्राम में दो पार्कों की साफ सफाई की और घर-घर जाकर स्वच्छता सर्वेक्षण का सर्वे किया जिसमें उन्होंने वहां रहने वाले लोगों की परेशानियों के बारे में जानकारी ली और उन्हें स्वच्छता पर जोर देने को कहा, जिससे होने वाली बीमारियों से वह बच सकें। शिविर में एन एस एस संगठक हरिशंकर कंसाना भी ग्वालियर से आए जिन्हें विद्यालय की संचालिका श्रीमती गीता दीवान ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर हरिशंकर कंसाना ने शिविर में स्वयं सेवकों को शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उनका मार्गदर्शन किया। विद्यालय की संचालिका श्रीमती गीता दीवान, प्राचार्य विनय श्रीवास्तव्र, प्राचार्या श्रीमती अंजू शर्मा, खेल अधिकारी महेंद्र उपाध्याय, वार्ड के पार्षद अमरदीप शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेखा पाठक और जाकिर हुसैन के साथ खेल शिक्षक मनोज मित्तई, गिर्राज शर्मा, राजेश सिंह और शाहीन खान भी उपस्थित रहे। एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और भौतिक सत्र का भी समापन किया गया।

No comments:

Post a Comment