---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, March 22, 2025

असेंबली ऑफ एम. पी. जर्नलिस्ट्स ब्लॉक शिवपुरी की कार्यकारिणी का किया गठन


शिवपुरी।
असेंबली ऑफ एमपी जनलिस्ट्स शिवपुरी इकाई के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रघुवंशी ( जीतू ) ने संगठन को और मजबूत प्रदान  करने के उद्देश्य से कार्यकारिणी में नई टीम को शामिल किया गया। इस मौके पर यूनियन के जिला कार्यालय, शंकर कॉलोनी में एक बैठक आयोजित की गई, जहां नवगठित कार्यकारिणी का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और उन्हें मिठाई खिलाकर नये दायित्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम में संगठन के जिला  संरक्षक अजय शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष केदार गोलिया , सत्येन्द्र उपाध्याय, शुभ्रा शर्मा,जिला महासचिव  मणिका शर्मा, जिला सचिव नीरज कुमार ( छोटू ), कार्यालय प्रभारी विकास दंडोतिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र चौधरी, आदि उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को मजबूती देने पर विचार-विमर्श किया और पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई। शिवपुरी ब्लॉक कार्यकारिणी इस प्रकार है:अध्यक्ष: नीरज अवस्थी,उपाध्यक्ष: राजाबाबू बाथम, यूसुफ खान,महासचिव: कुलदीप आर्य,सचिव: धर्मेन्द्र सेन,मीडिया प्रभारी: राकेश कुशवाह,ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य: कपिल शिवहरे, राहुल रिठौरिया , साथ ही जिला कोषाध्यक्ष पद पर नरेश कुशवाह की नियुक्ति की गई। जिला अध्यक्ष जितेंद्र रघुवंशी ने कहा कि संगठन का विस्तार पत्रकारों को सशक्त बनाने और उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए किया गया है। उन्होंने सभी सदस्यों से संगठन को और अधिक सक्रिय बनाने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment