शिवपुरी- 12 वर्ष विवाह बंधन में बंधी एक विवाहिता को विवाह के कुछ समय तो पति और उसके परिजनों ने ठीक रखा लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुरालीजनों पति व उसके परिजनों के द्वारा आए दिन दहेज को लेकर विवाहता के साथ ना-ना प्रकार की प्रताडऩाऐं करना शुरू कर दी गई जिसमें विवाहिता के साथ मारपीट और उसे शारीरिक-मानसिक प्रताडऩा दी जाने लगी साथ ही दहेज के लिए मांग करने लगे। इसी बीच समझौता भी हुआ लेकिन इस समझौते के बाद भी पति व उसके परिजनों ने अपनी ज्यादतियां फिर बढ़ा दी। मामले को लेकर पीडि़ता ने एसपी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पति व उसके परिजनों पर कार्यवाही की मांग की है।फरियादी अतर सिंह प्रजापति निवासी छोटा लुहारपुर, कुम्हार मोहल्ला पुरानी शिवपुरी ने बताया कि उसकी बहिन रमा(परिवर्तित नाम)का विवाह 12 वर्ष पूर्व पाडरखेड़ा निवासी अशोक प्रजापति के साथ संपन्न की थी, तत्समय सामथ्र्य अनुसार विवाह सामग्री के रूप में दहेज भी दिया गया था लेकिन विवाह के कुछ समय बाद से ही पति अशोक प्रजापति और उसकेपरिजनों के द्वारा आए दिन मेरी पुत्री के साथ मारपीट की जाने लगी और उसे लगातार मारपीट करते रहे, तंग आकर पुत्री ने माननीय न्यायालय में शिकायत की तो यहां परिजनों और समाजजनों के बीच बैठक राजीनामा भी कर लिया गया लेकिन इसके बाद भी पति अशोक प्रजापति, ससुर प्रीतम प्रजापति व सास मथुरा प्रजापति के द्वारा आए दिन दहेज को लेकर प्रताडऩाऐं दी जाने लगी और बीती 4 मार्च को तो बुरी तरह मारपीट की गई। जिसमें पीडि़ता बहू बेहोश तक हो गई, मामले की शिकायत संबंधित थाना गोपालपुर में पीडि़ता व उसके परिजनों ने की लेकिन वहां पुलिस ने केवल एनसीआर करके पीडि़ता को घर रवाना कर दिया जबकि पीडि़ता ने कहना था कि उसे बुरी तरह पीटा गया और पति, सास व ससुर के विरूद्ध कार्यवाही की जाए लेकिन जब पुलिस थाना गोपालपुर ने पीडि़ता की सुनवाई नहीं की तो वह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपनी आपबीती बताई। साथ ही अपने भाई अतर सिंह व मॉं के साथ एसपी को आवेदन देकर अपनी सुरक्षा और पति, सास-व ससुर के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।
शिवपुरी- 12 वर्ष विवाह बंधन में बंधी एक विवाहिता को विवाह के कुछ समय तो पति और उसके परिजनों ने ठीक रखा लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही ससुरालीजनों पति व उसके परिजनों के द्वारा आए दिन दहेज को लेकर विवाहता के साथ ना-ना प्रकार की प्रताडऩाऐं करना शुरू कर दी गई जिसमें विवाहिता के साथ मारपीट और उसे शारीरिक-मानसिक प्रताडऩा दी जाने लगी साथ ही दहेज के लिए मांग करने लगे। इसी बीच समझौता भी हुआ लेकिन इस समझौते के बाद भी पति व उसके परिजनों ने अपनी ज्यादतियां फिर बढ़ा दी। मामले को लेकर पीडि़ता ने एसपी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पति व उसके परिजनों पर कार्यवाही की मांग की है।फरियादी अतर सिंह प्रजापति निवासी छोटा लुहारपुर, कुम्हार मोहल्ला पुरानी शिवपुरी ने बताया कि उसकी बहिन रमा(परिवर्तित नाम)का विवाह 12 वर्ष पूर्व पाडरखेड़ा निवासी अशोक प्रजापति के साथ संपन्न की थी, तत्समय सामथ्र्य अनुसार विवाह सामग्री के रूप में दहेज भी दिया गया था लेकिन विवाह के कुछ समय बाद से ही पति अशोक प्रजापति और उसकेपरिजनों के द्वारा आए दिन मेरी पुत्री के साथ मारपीट की जाने लगी और उसे लगातार मारपीट करते रहे, तंग आकर पुत्री ने माननीय न्यायालय में शिकायत की तो यहां परिजनों और समाजजनों के बीच बैठक राजीनामा भी कर लिया गया लेकिन इसके बाद भी पति अशोक प्रजापति, ससुर प्रीतम प्रजापति व सास मथुरा प्रजापति के द्वारा आए दिन दहेज को लेकर प्रताडऩाऐं दी जाने लगी और बीती 4 मार्च को तो बुरी तरह मारपीट की गई। जिसमें पीडि़ता बहू बेहोश तक हो गई, मामले की शिकायत संबंधित थाना गोपालपुर में पीडि़ता व उसके परिजनों ने की लेकिन वहां पुलिस ने केवल एनसीआर करके पीडि़ता को घर रवाना कर दिया जबकि पीडि़ता ने कहना था कि उसे बुरी तरह पीटा गया और पति, सास व ससुर के विरूद्ध कार्यवाही की जाए लेकिन जब पुलिस थाना गोपालपुर ने पीडि़ता की सुनवाई नहीं की तो वह जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपनी आपबीती बताई। साथ ही अपने भाई अतर सिंह व मॉं के साथ एसपी को आवेदन देकर अपनी सुरक्षा और पति, सास-व ससुर के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।
No comments:
Post a Comment