---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 16, 2025

उपनयन संस्कार की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित


शिवपुरी/पोहरी
-बैराड में उपनयन संस्कारकी तैयारी को लेकर पोहरी एवं बैराढ़ में बैठक आयोजित की गई। बैठक में यज्ञोपवीत संस्कार समारोह 9 अप्रैल 2025 को संपन्न होने के विषयक संपर्क बैठकों का आयोजन किया गया। वल्र्ड स्पिरिचुअल फाऊंडेशन के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं का एक दल बैराड़ एवं पोहरी के ठाकुर बाबा मंदिर पर पहुंचकर संस्कार समारोह की प्रहर्ता और कार्य प्रणाली से सभी उपस्थित महानुभावों को अवगत कराया, सभी लोगों ने सामूहिक संकल्प लेकर आयोजन को सफल बनाने हेतु अपने विचार रखें। डॉक्टर रघुवीर सिंह गौर गुरुजी के मार्गदर्शन में होने वाले यज्ञोपवीत संस्कार समारोह में 200 से अधिक बालको तथा वयस्कों नें अपनी सहमति प्रदान की तत्पश्चात  सांपरारा दे बरीतथा भटनाबर में संपर्क करते हुए पोहरी में बड़ी सभा में भाग लिया यागो पवित्र संस्कार की मेहता पर विचार रखते हुए आयोजन में अधिक से अधिक भाग लेने हेतु उपस्थित समुदाय को प्रेरित किया गया उपस्थित विद्युत जनों द्वारा अपने सुझाव तथा लगभग  दो सैकड़ा बालकों के यज्ञोपवीत करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुरेश दुबे, एस के एस चौहान, आलोक विंदल, जेपी शर्मा एवं राजेंद्र पिपलोदा व बैराड पोहरी पहुंचकर बैठक में उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment