शिवपुरी- गत दिवस शनिवार संगठन का भव्य विशाल 602 वा सामूहिक सुंदरकांड आयोजन संगठन के वरिष्ठ संरक्षक डॉ देवेंद्र पाण्डेय के यहां उनके निज निवास पर बाघ संरक्षण सुंदरकांड पाठ के रूप में भव्यता और विशालता के साथ सफल संपन्न हुआ, जहां सभी उपस्थिति सैंकड़ों जानकी सैनिकों ने यह सुंदरकांड माधव टाइगर रिजर्व में विचरण कर रहे बाघ-बाघिनों की सुरक्षा, संरक्षण और प्रगतिशीलता को समर्पित किया। इस अवसर पर जानकी सैनिकों ने फूलवर्षा के साथ होली मिलन महोत्सव मनाया और आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसादी पाई। इस अवसर पर जानकी सेना संगठन से जुड़े समस्त सम्माननीय नवीन सदस्यों का संगठन में हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया और भव्य सामूहिक सुंदरकांड आयोजन के आयोजक देवेन्द्र पाण्डेय का सफल आयोजन के लिए संगठन की ओर से कोटि कोटि आभार देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
शिवपुरी- गत दिवस शनिवार संगठन का भव्य विशाल 602 वा सामूहिक सुंदरकांड आयोजन संगठन के वरिष्ठ संरक्षक डॉ देवेंद्र पाण्डेय के यहां उनके निज निवास पर बाघ संरक्षण सुंदरकांड पाठ के रूप में भव्यता और विशालता के साथ सफल संपन्न हुआ, जहां सभी उपस्थिति सैंकड़ों जानकी सैनिकों ने यह सुंदरकांड माधव टाइगर रिजर्व में विचरण कर रहे बाघ-बाघिनों की सुरक्षा, संरक्षण और प्रगतिशीलता को समर्पित किया। इस अवसर पर जानकी सैनिकों ने फूलवर्षा के साथ होली मिलन महोत्सव मनाया और आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसादी पाई। इस अवसर पर जानकी सेना संगठन से जुड़े समस्त सम्माननीय नवीन सदस्यों का संगठन में हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया और भव्य सामूहिक सुंदरकांड आयोजन के आयोजक देवेन्द्र पाण्डेय का सफल आयोजन के लिए संगठन की ओर से कोटि कोटि आभार देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
No comments:
Post a Comment