जानकी सेना संगठन महासचिव नरेशप्रताप सिंह बॉबीराजा ने लिया देवीजी से आर्शीवादशिवपुरी-श्रीअखण्ड ज्योति सेवा संस्थान आश्रम के तत्वाधान में श्रीधाम वृन्दावन के द्वारा बृज वृन्दावन धाम में संत श्री हरिमोहनदास जी महाराज की देखरेख में निर्माणाधीन आश्रम का अवलोकन करने अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के महासचिव नरेशप्रताप ङ्क्षसह बॉबीराजा भी पहुंचे और देवी कृष्णाकिशोरी जी से आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके साथ ही निर्माणाधीन श्री अखण्ड ज्योति सेवा संस्थान आश्रम के प्रमुख श्री हरिमोहनदास जी महाराज के द्वारा पूरे आश्रम का अवलोकन नरेशप्रताप सिंह बॉबीराजा को कराया और पूरे परिसर का अवलोकन करते हुए शीघ्र ही आश्रम निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आश्रम से जुड़े साधु-संतों एवं सेवाभावियों के लिए इस परिसर में आवास, भोजन आदि की व्यवस्था रहेगी ताकि श्रीधाम वृन्दावन आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो और सभी उत्साह और उल्लास के साथ आश्रम का धर्मलाभ प्राप्त करते हुए श्रीरसिक बिहारीजी और राधारानी के दर्शन कर पुण्य लाभार्थी बने। इस दौरान नरेशप्रताप सिंह बॉबीराजा के द्वारा निर्माणाधीन आश्रम में यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और समस्त धर्मप्रेमीजनों के साथ मिलकर इस भव्य आश्रम निर्माण में सहभागिता का आश्वासन दिया।
जानकी सेना संगठन महासचिव नरेशप्रताप सिंह बॉबीराजा ने लिया देवीजी से आर्शीवादशिवपुरी-श्रीअखण्ड ज्योति सेवा संस्थान आश्रम के तत्वाधान में श्रीधाम वृन्दावन के द्वारा बृज वृन्दावन धाम में संत श्री हरिमोहनदास जी महाराज की देखरेख में निर्माणाधीन आश्रम का अवलोकन करने अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के महासचिव नरेशप्रताप ङ्क्षसह बॉबीराजा भी पहुंचे और देवी कृष्णाकिशोरी जी से आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके साथ ही निर्माणाधीन श्री अखण्ड ज्योति सेवा संस्थान आश्रम के प्रमुख श्री हरिमोहनदास जी महाराज के द्वारा पूरे आश्रम का अवलोकन नरेशप्रताप सिंह बॉबीराजा को कराया और पूरे परिसर का अवलोकन करते हुए शीघ्र ही आश्रम निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आश्रम से जुड़े साधु-संतों एवं सेवाभावियों के लिए इस परिसर में आवास, भोजन आदि की व्यवस्था रहेगी ताकि श्रीधाम वृन्दावन आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो और सभी उत्साह और उल्लास के साथ आश्रम का धर्मलाभ प्राप्त करते हुए श्रीरसिक बिहारीजी और राधारानी के दर्शन कर पुण्य लाभार्थी बने। इस दौरान नरेशप्रताप सिंह बॉबीराजा के द्वारा निर्माणाधीन आश्रम में यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और समस्त धर्मप्रेमीजनों के साथ मिलकर इस भव्य आश्रम निर्माण में सहभागिता का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment