जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार एवं समन्वय समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजितशिवपुरी-कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, रिजर्व बैंक आफ इंडिया से प्रबंधक विश्वजीत काले, लीड बैंक मैनेजर संजय जैन, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य और संस्करण उद्यम योजना, मत्स्य संपदा योजना, उद्यम क्रांति योजना, पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड, आचार्य विद्यासागर योजना, आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों को प्राप्त ऋण, मत्स्य और पिछड़ा वर्ग विभाग आदि की समीक्षा की गई। अन्य स्वरोजगार योजना की समीक्षा की गई, जिन योजनाओं के तहत हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराना है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना आदि की समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों की ऐसी योजनाएं जिनमें संबंधित हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृति के लिए बैंक शाखा में भेजे गए हैं। इन प्रकरणों को लेकर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समस्त शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं। जो भी पात्र हैं जिनके प्रकरण सही है उन लंबित प्रकरण को स्वीकृत करें और समय पर संबंधित को राशि उपलब्ध कराई जाए। विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए प्राप्त लक्ष्य की समीक्षा की और कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। ऐसे में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें। विभागीय अधिकारियों और बैंक शाखा प्रबंधकों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसमें सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मनपुरा शाखा द्वारा पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत दो के लक्ष्य के विरुद्ध 8 प्रकरण स्वीकृत किए हैं। इस पर बैंक ब्रांच मैनेजर के कार्य की सराहना की। इसके अलावा उद्यम क्रांति योजना के तहत शत प्रकरण का निराकरण किया गया है।
No comments:
Post a Comment