शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़ के द्वारा जिले में स्थाई वांरट गिरप्तारी वांरट एवं धारा 250 के वांरटियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में थाना बदरवास पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि श्रीमान एसडीएम कोलारस व्दारा धारा 250 की उपधारा (1) के अधीन जारी जेल वांरट के वांरटी बबलू उर्फ बलराम पुत्र सुरतीया जाटव एव बीरपाल पुत्र बबलू उर्फ बलराम जाटव निवासी गण ग्राम ब्रहम्थाना थाना बदरवास के अपने ग्राम ब्रहम्थाना में खेतों पर हैं। उक्त सूचना की मौके पर जाकर तस्दीक की तो वांरटी बबलू उर्फ बलराम पुत्र सुरतीया जाटव एव बीरपाल पुत्र बबलू उर्फ बलराम जाटव निवासी गण ग्राम ब्रहम्थाना के मिले जिन्हे थाने लाकर उपजेल कोलारस भेजा गया। इस कार्यवाही में निरी. विकास यादव, सउनि सत्येन्द्र सिंह जादौन, सउनि जगदीश पारासर, प्रआर.सुरेन्द्र राय, प्रआर.रघुवीरसिंह, प्रआर.शैतानसिंह, आर निर्मल बारेला, आर. ब्रजेश भील, आर.सुनील रघुवंशी, आर.चालक दीनू रघुवंशी शामिल है।
शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड़ के द्वारा जिले में स्थाई वांरट गिरप्तारी वांरट एवं धारा 250 के वांरटियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में थाना बदरवास पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि श्रीमान एसडीएम कोलारस व्दारा धारा 250 की उपधारा (1) के अधीन जारी जेल वांरट के वांरटी बबलू उर्फ बलराम पुत्र सुरतीया जाटव एव बीरपाल पुत्र बबलू उर्फ बलराम जाटव निवासी गण ग्राम ब्रहम्थाना थाना बदरवास के अपने ग्राम ब्रहम्थाना में खेतों पर हैं। उक्त सूचना की मौके पर जाकर तस्दीक की तो वांरटी बबलू उर्फ बलराम पुत्र सुरतीया जाटव एव बीरपाल पुत्र बबलू उर्फ बलराम जाटव निवासी गण ग्राम ब्रहम्थाना के मिले जिन्हे थाने लाकर उपजेल कोलारस भेजा गया। इस कार्यवाही में निरी. विकास यादव, सउनि सत्येन्द्र सिंह जादौन, सउनि जगदीश पारासर, प्रआर.सुरेन्द्र राय, प्रआर.रघुवीरसिंह, प्रआर.शैतानसिंह, आर निर्मल बारेला, आर. ब्रजेश भील, आर.सुनील रघुवंशी, आर.चालक दीनू रघुवंशी शामिल है।
No comments:
Post a Comment