प्रदेश प्रवक्ता अंबिका प्रसाद शर्मा ने की प्रेसवार्ता, जनता भीख मांगना वाले बयान की निंदा कर किया जाएगा पुतला दहनशिवपुरी- जिस प्रदेश की जनता ने विधायक से मंत्री के रूप में प्रहलाद पटेल को पहुंचाया, वहीं प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल जनता को ही भीख मांगना जैसे शब्दों से संबोधित कर रहे है और यह अकड़ देखिए कि वह अपने इस तरह के सार्वजनिक बयान पर माफी तो दूर उस बयान को वापस तक नहीं ले रहे, वहीं प्रदेश सरकार मूकदर्शक बनकर यह सब देख रही है लेकिन मप्र के विपक्ष में रहने वाली कांग्रेस पार्टी यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगी, एक ओर जहां इंदौर जैसे शहर में भीख मांगने पर एफआईआर के निर्देश जारी किए गए है तो वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के द्वारा माधवचौक चौराहे पर प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा जनता को सरकार से की जाने वाली मांगों को लेकर भीख मांगना कहे गए बयान की निंदा की जाएगी और पुतला दहन कर अपना रोष प्रकट किया जाएगा।
यह कहना है शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहित अग्रवाल का जिन्होंने प्रदेश नेतृृत्व से मिले निर्देशों के तहत प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल के जनता को भीख मांगना बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश दिए और इसी क्रम में 6 मार्च गुरूवार को समस्त जिला मुख्यालयों पर शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा किए जाने प्रदर्शनों के क्रम में जिला मुख्यालय शिवपुरी पर भी शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा यह प्रदर्शन किया जाएगा और प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन कर रोष प्रकट करते हुए मप्र की भाजपा सरकार से प्रहलाद पटेल का इस्ताफी मांगा जाएगा। इस प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल सहित ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यगण, मंडलम सेक्टर एवं मोर्चा संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। सभी कांग्रेसजनों से इस प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा किया गया है।
प्रेसवार्ता
जनता के हक और अधिकारी की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस : प्रदेश प्रवक्ता अंबिका प्रसाद शर्मा
जिला कांग्रेस के तत्वाधान में प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान की निंदा करतें हुए आयोजित प्रदर्शन को लेकर झांसी रोड़ पर स्थित स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रेसवार्ता का आयेाजन किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, विधायक पोहरी कैलाश कुशवाह, पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, संगठन मंत्री राजकुमार बंसल, जिला महासचिव विजय चौकसे, जिला प्रवक्ता राजकुमार शाक्य, लक्ष्येन्द्र शर्मा बंटी, सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र खटीक शामिल रहे।
प्रेसवार्ता
जनता के हक और अधिकारी की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस : प्रदेश प्रवक्ता अंबिका प्रसाद शर्मा
जिला कांग्रेस के तत्वाधान में प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान की निंदा करतें हुए आयोजित प्रदर्शन को लेकर झांसी रोड़ पर स्थित स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रेसवार्ता का आयेाजन किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, विधायक पोहरी कैलाश कुशवाह, पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, संगठन मंत्री राजकुमार बंसल, जिला महासचिव विजय चौकसे, जिला प्रवक्ता राजकुमार शाक्य, लक्ष्येन्द्र शर्मा बंटी, सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र खटीक शामिल रहे।
इस दौरान प्रेसवार्ता को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंबिका प्रसाद शर्मा ने संबोधित करते हुए सरकार से सवाल किया कि क्या महिलाओं को उनके अधिकार मांगने पर अपमानित किया जाएगा? मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री प्रहलाद पटेल बताए कि भाजपा सरकार ने यदि प्रदेश को विकसित बना दिया होता तो टोकना भर-भर कर आवेदन लेकर जितना उनके सामने अपना हक और अधिकार मांगनें के लिए क्यों जाती? इसके साथ ही प्रदेश प्रवक्ता श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता के हक और अधिकारों के लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी और कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी, इसी क्रम में 6 मार्च को ब्लॉक स्तर पर मप्र शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दनह किया जाएगा, 8 मार्च को कांग्रेस के जिला प्रभारी-सहप्रभारी, विधायक, विधानसभा प्रत्याशियों एवं कांग्रेसजनों की मौजूदगी में जिला मुख्यालयों पर धरना एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मंत्री प्रहलाद पटेल का इस्तीफा मांगा जाएगा, 10 मार्च को मप्र कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में मप्र किसान कांग्रेस द्वारा राजधानी भोपाल में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment