विवाह हेतु आवश्यक सामग्री की दान, बालिकाओं के परिजनों ने जताया आभारशिवपुरी- सेवा और परोपकार के कार्यों में समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा अग्रणीय रूप से आगे रहकर कार्य किया जाता है। इसी क्रम में लायंस क्लब साउथ संस्था की महिला विंग इकाई के द्वारा सेवार्थ कार्यों में आगे आते हुए पहले तो रंगपंचमी का त्यौहार मनाया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर रंगोत्सव के रंग में नजर आए । इसके साथ ही सेवा के कार्यों में हाथ बंटाते हुए संस्था महिला विंग के द्वारा शहर की तीन ऐसी बालिकाऐं जिनके गृहस्थ जीवन में आवश्यक सामग्री की जरूरत थी उन सभी जरूरतों को सेवा स्वरूप भेट करते हुए बालिकाओं को उपहार भेंट किए।
इस अवसर पर लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष लायंस क्लब साउथ की महिला विंग के द्वारा ऐसी जरूरतमंद बालिकाऐं जिनके विवाह की सामग्री संस्था के द्वारा भेट की जाए इसे लेकर पहल की जाती जिस में महिला विंग के द्वारा भरपूर सहयोग प्रदाय किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष यह सामग्री 3 बालिकाओं को भेंट की गई जो अपने नव गृहस्थ जीवन की शुरूआत शीघ्र करेंगी। इस सेवा कार्य के प्रति संस्था लायंस क्लब साउथ के द्वारा प्रदाय की गई सामग्री के प्रति बालिकाओं के परिजनों ने आभार प्रकट किया है।
No comments:
Post a Comment