शिवपुरी। एक बार फिर से भगवान श्रीाराधा-कृष्ण विवाह समारोह के रूप में वर पक्ष समाजसेवी वैश्य महासम्मेलन एव चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति-अनिल डेंगरे की ओर से आयोजित रसित बिहारी संग फूलों व गुलाल की होली का आयोजन स्थानीय निज निवास शंकर कॉलोनी क्षेत्र में गत दिवस किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में गहोई वैश्य समाज बन्धुजन सपरिवार शामिल हुए। रसिकबिहारी जी के इस होली महोत्सव में श्रीमंशापूर्ण मंदिर महंत पं.अरूण शर्मा सहित नगर के अन्य धर्मप्रेमीजन शामिल हुए। इस अवसर पर मऊरानीपुर से आए भजन कलाकारों के द्वारा भगवान श्रीराधा-कृष्ण के होली महोत्सव को लेकर भजनों की रोचक प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही सभी श्रद्धालुजनों ने श्रीरसिकबिहारी जी के दर्शन किए और गुलाल लगाकर आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके साथ ही रसिक बिहारी जी ठाकुर जी संग सभी श्रद्धालुओं ने होली खेली और रंग, गुलाल और फूलों की होली के साथ श्रीरसिक बिहारी जी का स्मरण करते हुए महोत्सव मनाया। बताना होगा कि इससे पहले फुलरिया दौज पर योगेश्वर भगवान ठाकुर जी का बिवाह महोत्सव बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ था और इसी क्रम में रसिकबिहारी जी के होली महोत्सव का यह भव्य आयोजन समाजसेवी वैश्य महासम्मेलन एव चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अनिल डेगरे परिवार द्वारा किया गया।
शिवपुरी। एक बार फिर से भगवान श्रीाराधा-कृष्ण विवाह समारोह के रूप में वर पक्ष समाजसेवी वैश्य महासम्मेलन एव चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति-अनिल डेंगरे की ओर से आयोजित रसित बिहारी संग फूलों व गुलाल की होली का आयोजन स्थानीय निज निवास शंकर कॉलोनी क्षेत्र में गत दिवस किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में गहोई वैश्य समाज बन्धुजन सपरिवार शामिल हुए। रसिकबिहारी जी के इस होली महोत्सव में श्रीमंशापूर्ण मंदिर महंत पं.अरूण शर्मा सहित नगर के अन्य धर्मप्रेमीजन शामिल हुए। इस अवसर पर मऊरानीपुर से आए भजन कलाकारों के द्वारा भगवान श्रीराधा-कृष्ण के होली महोत्सव को लेकर भजनों की रोचक प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही सभी श्रद्धालुजनों ने श्रीरसिकबिहारी जी के दर्शन किए और गुलाल लगाकर आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके साथ ही रसिक बिहारी जी ठाकुर जी संग सभी श्रद्धालुओं ने होली खेली और रंग, गुलाल और फूलों की होली के साथ श्रीरसिक बिहारी जी का स्मरण करते हुए महोत्सव मनाया। बताना होगा कि इससे पहले फुलरिया दौज पर योगेश्वर भगवान ठाकुर जी का बिवाह महोत्सव बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ था और इसी क्रम में रसिकबिहारी जी के होली महोत्सव का यह भव्य आयोजन समाजसेवी वैश्य महासम्मेलन एव चौरासी क्षैत्रीय महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अनिल डेगरे परिवार द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment