---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 24, 2025

दलित हिला की भूमि पर कब्जे का प्रयास, स्वामित्व की भूमि पर पहुंच पुलिस व प्रशासिनक अमला



माननीय न्यायालय से स्टे खारिज होने के बाद दलित महिला ने लगाया बोर्ड

शिवपुरी- ग्राम पिपरसमां स्थित कृषि उपज मण्डी के सामने स्थित दलित महिला मानो बाई जाटव के स्वामित्व की भूमि सर्वे क्रं.206 पर जबरन कब्जे को लेकर माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा महिला के पक्ष में फैसला दिया गया और भू-स्वामी भी महिला मानो बाई जाटव को माना लेकिन इस भूमि को लेकर पड़ौस के ही आनंद गौतम के द्वारा बार-बार प्रयास कर कब्जाने की नीयत से महिला मानो बाई जाटव को जातिसूचक गालियां दी गई, डराया, धमकाया और जान से मारने की धमकी देकर भूमि पर कब्जे का प्रयास भी किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया और माननीय न्यायालय से जब आनंद गौतम के द्वारा लगाए गए स्टे को खारिज कर महिला के पक्ष में फैसला दिया गया तो वह मौके पर पहुंचकर अपनी भूमि बताने का प्रयास करने लगा। तभी मौके पर पुलिस थाना देहात और प्रशासनिक अमला पहुंचा जहां इस पूरे अमले ने कागजी दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए भूमि सर्वे क्रं.206 पर महिला मानो जाटव का स्वामित्व होना पाया जिस पर मौके पर ही जेसीबी की सहायता से मानो बाई जाटव का बोर्ड लगाया गया। वहीं इस मामले को लेकर महिला मानो जाटव के द्वारा पूर्व में भी कई शिकायतें अपने स्वामित्व को लेकर की गई थी और एक बार पुन: महिला को डराने-धमकाने को लेकर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में भी महिला मानो जाटव शिकायत कर न्याय की गुहार लगाएगी।

यह है पूरा मामला
बताना होगा कि जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत पिपरसमा अंतर्गत आने वाले कृषि उपज मंडी के सामने स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 206 के स्वामित्व की स्वामी दलित महिला मानो बाई जाटव की भूमि पर पड़ोस के ही आनंद गौतम के द्वारा कब्जा किया गया। इस कब्जे को लेकर पीडि़त महिला मानो बाई जाटव ने पूर्व में भी थाना देहात व एसपी को शिकायत की थी और मामला माननीय न्यायालय तक पहुंच गया था। यहां पीडि़ता मानो बाई जाटव ने पड़ोस के ही आनंद गौतम पर अपने साथ जमीन की धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी और गाली गलौज को लेकर की गई शिकायत की थी जिस पर पुलिस थाना देहात से पुलिस बल मौके पर पहुंचे और यहां दस्तावेजों को खंगाला गया जिसमें पुलिस ने पाया कि उक्त सर्वे क्रमांक 206 के स्वामित्व की भूमि दलित महिला मानो बाई जाटव के नाम से उल्लेखित है और यहां आनंद गौतम के द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया जिस पर आनंद गौतम ने पुलिस का भी विरोध किया। हालांकि पुलिस की निगरानी में महिला मानो बाई जाटव की भूमि संबंधी बोर्ड को जेसीबी की सहायता से गाड़ा गया और आनंद गौतम को समझाइए  दी कि वह दलित महिला के साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना अथवा अनहोनी ना करें अन्यथा आनंद गौतम के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

No comments:

Post a Comment