---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 19, 2025

मप्र की भाजपा सरकार में युवा, गरीब, किसान और महिलाओं की हो रही है उपेक्षा, बढ़ रहे हैं अपराध : प्रवक्ता प्रियंका शर्मा


पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में मप्र की जनविरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस पार्टी का सतत संघर्ष रहेगा जारी

शिवपुरी- समाज के वह चार वर्ग जिन्हें माननीय प्रधानमंत्री के अनुसार युवा, गरीब, किसान और महिला कहा जाता है और यह सभी चारों वर्ग मप्र की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार में उपेक्षा का शिकार हो रहे है और लगातार प्रदेश में अपराध बढ़ रहे है, कानून व्यवसथा की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही है जहां मऊगंज में एएसआई की हत्या हो रही है तो वहीं इन सभी वर्गों के साथ क्रूर मजाक मप्र की भाजपा सरकार कर रही है, क्योंकि चुनाव के पूर्व इन वर्गों के साथ जो वादे भाजपा की सरकार ने किए थे, वह चुनाव परिणाम पक्ष में आने के बाद यह सरकार जनता से किए गए वादों को भूल गई और प्रदेश की यह देव तुल्य जनता प्रदेश के मंत्री को भिखारी दिखने लगी, लेकिन मप्र कांग्रेस कमेटी जनता के अधिकारों पर होने वाले अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी और कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में मप्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर सतत संघर्ष जारी रहेगा। भाजपा सरकार की इन मनमानियों को यह प्रेस बयान दिया कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी दतिया श्रीमती प्रियंका शर्मा जिन्होंने मप्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ मिलकर जनता के अधिकारों के लिए लड़ाई लडऩे का आह्वान किया।

इस दौरान अपने प्रेस बयान में कांग्रेस पार्टी प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती प्रियंका शर्मा ने कहा कि जिन बहिनों के बोट से जुमले बाजों ने बना ली सरकार, उन लाडली बहिनों के साथ लगातार दरिंदगी और हो रहे अत्याचार, यह कितनी कृतघ्न है भ्रष्ट और बेईमान सरकार। इन्हीं शब्दों को लेकर उन्होंने कहा शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा कि ऐसी सरकार भी हमारे प्रदेश में राज करेगी जो माफियाओं के सामने नत मस्तक होगी और अपराधियों के सामने असहाय साबित होगी, लगातार विगत माहों में देखी है कि किस प्रकार से नन्ही मुन्नी बच्चियों के साथ दरिंदगी और दुष्कर्म जैसी घटनाऐं हुई जो दिल दहला देने बाली रही। 

इसके अलावा लगातार घोटाले और उसमें मंत्री गणों की संलिप्तता ड्रग के जखीरे सड़कों पर बिखरा कई किलो सोना करोड़ों की नगदी एक सामान्य से सिपाही से मिलना क्या भाजपा सरकार की काली करतूतों को उजागर करने के लिए काफी नहीं हैं? किसान और नौजवान की लगातार आत्महत्याएं इस प्रदेश को शर्मसार कर रही है। ऐसे में प्रदेश के ऊर्जावान नेतृत्व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा इस भ्रष्ट और नाकारा सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन और आंदोलन में जो ऐतिहासिक व्यापक जनसमर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है उससे लग रहा है कि जनता अब भाजपा सरकार की असलियत को जान चुकी है और इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्होंने आह्वान किया कि आइए हम सब चले और जाने हाल अन्नदाता के लोकतंत्र के भाग्य विधाता यानी मतदाता के और राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खडग़े के संदेश को जन-जन तक पहुंचाए और जन-जन का स्वाभिमान जगाए, इस भ्रष्ट मदहोश सरकार की असलियत जनता जनार्दन को बताएं।

No comments:

Post a Comment