---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, March 24, 2025

मध्यप्रदेश की विधानसभा में युवा संसद में प्रतिभावान छात्र दिखाऐंगें अपनी प्रतिभा


शिवपुरी और श्योपुर से निकली प्रतिभाए, क्षितिज पाठक रहे प्रथम विजेता, द्वितीय मंजरी शर्मा और तृतीय पर भानु शर्मा रहे

शिवपुरी। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तत्वाधान मे इस वर्ष युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे हर नोडल से छुपी हुए प्रतिभा और भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए युवा नेताओ को प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम के अंतर्गत 2 दिवसीय जिला स्तरीय  विकसित भारत युवा संसद 2025 का आयोजन शिवपुरी के प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय में हुआ। जिसमे शिवपुरी-श्योपुर जिले से चयनित 60 प्रतिभागियों ने सहभागिता की और अपने विचार व मत प्रस्तुत किए। जिसमे शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के पं. क्षितिज पाठक ने अपनी भाषा शैली और बेबाक अंदाज मे बोलते हुए सभी अतिथि व महाविद्यालय परिवार के सदस्य और निर्णायक मंडल का मन मोह लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती नेहा यादव ने क्षितिज पाठक को शेर-ए पिछोर कहकर संबोधित किया और उनके वक्तव्य की सराहना की एवं कार्यक्रम मे उपस्थित नेताओ ने क्षितिज के वक्तव्य को अटल जी जैसा बताया और विधानसभा मे जाने के लिए शुभकामनाए दी। कार्यक्रम में अपने वक्तव्य मे क्षितिज पाठक ने स्थानीय स्थिति और एक राष्ट्र एक मतदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए और पूर्व केवीनेट मंत्री स्व श्री लक्ष्मीनारायण गुप्त की बातों का उदाहरण देकर अपने क्षेत्र की बात को सदन के समक्ष रखा। जो की सभी के बीच एक चर्चा का विषय बना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव व पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम, शिवपुरी ग्रामीण से मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत रहे। द्वितीय दिवस कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठोड और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा रहे जिन्होंने सभी युवाओ को मार्गदर्शित किया।

10 प्रतिभाए जायेगी भोपाल और करेगी नेतृत्व
शिवपुरी जिले में प्रथम स्थान पर पं.क्षितिज पाठक रहे, द्वितीय पर मंजरी शर्मा और तृतीय पर भानु शर्मा, जोआ जाफरी, वैष्णवी गर्ग, प्रांजल रघुवंशी, अवनी जैन, ईश्वर वैष्णव, मोहित यादव, प्रद्युमन गोस्वामी के नाम शामिल है।
विधानसभा के बाद संसद जाने का मिल सकता है मौका
26-27 मार्च को विधानसभा मे अपना पक्ष रखने के पश्चात किन्ही 3 प्रतिभागियों की संसद मे अपनी बात रखने और भारत के शीर्ष नेत्रत्व के साथ भारत मंडपम मे समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।

No comments:

Post a Comment