अल्प प्रवास पर आए विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री ने शहर के प्रबुद्धजनों से की अनौपचारिक चर्चाशिवपुरी- देखने में आ रहा है कि लोगों को धर्म से जोडऩा है और मंदिरों को सरकार के अधिकार क्षेत्रों से बाहर करना है, आज के समय में मंदिरों पर सरकार का आधिपत्य होने से समाज जुड़ नहीं पा रहा है, विश्व हिन्दू परिषद का यह अभियान हैकि मंदिरों को सरकार के अधिकार क्षेत्रों से बाहर करते हुए लव जिहाद पर अंकुश, धर्मांतरण को रोके जाने, वर्तमान हालातों को देखते हुए जन्म दर में वृद्धि हो और अनावश्यक होने वाले घुसपैठ को समय रहते रोका जाए, तभी देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा, आज व्यक्ति को मंदिर और समाज से जोडऩा आवश्यक हो गया है, कई देश ऐसे है जो आज भी भिन्नता में रहकर अपने देश की प्रगति के लिए ना-ना प्रकार के उपाय कर रहे है तब हमनें भी यह संकल्प लिया है कि विश्व हिन्दू परिषद जन-जागरण के माध्यम से अभियान चलाकर लोगों को समाज को जागृत किया जाएगा। हिंदुत्व और हिन्दूओं को जोड़कर समाज की परिकल्पना को साकार करने का यह बात कही विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने जो स्थानीय बजरंगदल विभाग संयोजक उपेन्द्र यादव के झांसी रोड़ खेड़ापति कॉलोनी पर आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान शहर के प्रबुद्धजनों के साथ केन्द्रीय महामंत्री विहिप मिलिंद परांडे ने अनौपचारिक चर्चा की और विश्व हिन्दू परिषद के अभियान, उद्देश्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री सुरेन्द्र सिंह, क्षेत्र संयोजक बजरंगदल विश्ववर्धन भट्ट सहित विहिप जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, नरेश ओझा, जिला मंत्री विनोदपुरी गोस्वामी सहित प्रमुख प्रबुद्धजनों में राकेश शर्मा गंगाचल, एसपीएस स्कूल संचालक अशोक ठाकुर, समाजसेवी पटेल एण्ड संस संचालक भूपेन्द्र रावत पड़ौरा, पार्षद गौरव सिंघल, जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, समाजसेवी व व्यवसाई प्रकाश सोनी, एड. गजेन्द्र यादव, एड. संजीव बिलगैंया, समाजसेवी लवलेश जैन चीनू, भारतीय किसान संघ संभागीय अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव (बंटी), शिवा पाराशर, मीडिया से संजीव जैन बांझल, राजू ग्वाल, राम यादव आदि सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान ग्वालियर प्रवास पर जाने से पूर्व समाजसेवी महेश यादव के द्वारा सभी आगन्तुकजनों एवं विहिप के पदाधिकारियों का जयश्रीराम पताका पहनाकर स्वागत सम्मान किया। अंत में आभार प्रदर्शन उपेन्द्र यादव के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment