समाजसेवी लवलेश जैन चीनू ने वितरित किया प्रसादशिवपुरी- कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 80वीं जन्म जयंती के अवसर पर स्थानीय छत्री प्रांगण स्थित प्रतिमा पर पहुंचकर कै.श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया (अम्मा महाराज) समारोह समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रात: 09 बजे छत्री परिसर पहुंचकर सभी ने कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर नमन किया और माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि दी। इस दौरान कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया के अविस्मरणीय जनसेवक रूपी कार्यकाल को सराहा गया और स्मरण करते हुए उन्हें कई वक्ताओं ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से आदरांजलि भी अर्पित की। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि कै.श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया (अम्मा महाराज) समारोह समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला सहित सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, अशोक खण्डेलवाल, विमल जैन मामा, तरूण अग्रवाल, सौरभ सांखला, रीतेश जैन, केपी परमार आदि मौजूद रहे।
समाजसेवी लवलेश जैन चीनू ने वितरित किया प्रसाद
्रइसी क्रम में कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रेरणा से समाजसेवी व व्यापारी लवलेश जैन (चीनू) नक्षत्र गार्डन परिवार की ओर से माधवचौक चौराहे पर पूड़ी सब्जी प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि देते हुए प्रसाद ग्रहण किया। शहर के माधवचौक पर लगी प्रसाद की स्टॉल पर अनेकों लोग क्रमबद्ध तरीके से आए और सभी ने मिलकर कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया अमर रहे के जयघोष लगाए।
No comments:
Post a Comment